Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , coronavirus updates in dill , corona virus delhi news , corona virus delhi samachar , dilli me corona cases , delhi me coronavirus
कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र मध्य प्रदेश आदि राज्यों की सरकारों के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी संक्रमण के मद्देनजर आदेश जारी किए हैं। Corona Ke Badhte Mamlon
दिल्ली में बीते 15 दिनों में मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 33 निजी अस्पताल में आईसीयू और सामान कोविड-19 वेट बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
सरकार ने क्या दिए आदेश
Corona Ke Badhte Mamlon
सरकार ने निजी अस्पतालों को आदेश देते हुए कहा वह अपने यहां 220 आईसीयू बेड और 838 सामान्य कोविड-19 बेड बढ़ाएं ।
ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के बाहर ना बन सके और शहर में कोविड-19 ना फैलाएं इसके लिए दिल्ली सरकार ने एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग प्रारंभ कर दी है दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की डेंडम टेस्टिंग की जाएगी। Corona Ke Badhte Mamlon
जो भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें अनिवार्य रूप से क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कुछ अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू बेड आरक्षित किए जा रहे हैं इससे बेड की उपलब्धता बेहतर होगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा चिंता की कोई बात नहीं है हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार हो रही वृद्धि
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इससे दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड भर चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार सरकारी अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है आने वाले दिनों में अस्पताल में रोगियों की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए बेड की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। Corona Ke Badhte Mamlon
राजधानी में आज कोविड-19 के 992 मामले सामने आए करीब 8 दिन के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के मामले 1000 के नीचे हैं बीते 24 घंटों में सिर्फ 35 हजार 757 सैंपल की जांच की गई है कम जांच होने पर भी ज्यादा मरीज मिलने से संक्रमण पर 2.70 फीसदी हो गया है।
Written By : Sheetal Srivastav
यह भी पढ़ें
Corona Ke Badhte Mamlon
Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar
Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya,
Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan