Captain Ne Siddhu Ko Nahi Di Badhai , Siddhu Camp Ne Captain Se Manga Samay , captain vs siddhu on punjab politics, siddhu and cm amrindar on punjab poltics
बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं, लेकिन CM कैप्टन अमरिंदर सिंह उर्फ बादल से उनकी मुलाकात पर अभी तक असमंजस बरकरार है। कैप्टन (बादल) ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए एक शर्त रखी है और वह शर्त है की वे उन पर लगाए गए आरोपों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे। यह बात उन्होंने पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत (Harish Rawat) से कही थी। इसके बावजूद सिद्धू ने अभी तक कोई माफी नहीं मांगी है। इससे पहले ही रविवार रात नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया गया।Captain Ne Siddhu Ko Nahi Di Badhai
कैप्टन पर है सबकी नजर
कैप्टन सिद्धू से इतने नाराज हैं कि उन्होंने सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई नहीं दी है। बता दें की कैप्टन ने सिसवां फार्म हाउस पर अपने कुछ करीबियों के साथ बैठक भी की है, लेकिन इस पर अभी तक कैप्टन ने कोई बयान नहीं दिया है। कैप्टन (बादल) अब आगे क्या कदम उठाते हैं, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।
कैप्टन से समय मांगा है-वड़िंग
Captain Ne Siddhu Ko Nahi Di Badhai
बता दें की सिद्धू का कांग्रेसी नेताओं से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को वे चंडीगढ़ पहुंचकर कार्यकारी प्रधान बनाए गए हैं सिद्धू कुलजीत नागरा से भी मिले। सिद्धू के साथ चल रहे विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया है कि सिद्धू ने कैप्टन से मिलने का वक़्त मांगा है। जैसे ही कैप्टन को समय मिलेगा वैसे हिन उनसे मुलाकात हो जाएगी। आपको बता दें की फिलहाल तो सिद्धू ने पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। नवजोत सिंह तो मीडिया से भी बात नहीं कर रहे हैं। Captain Ne Siddhu Ko Nahi Di Badhai
सांसदों और विधायकों को लंच पर बुलाया
बता दें की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को सभी विधायकों और सांसदों को पंचकूला के एक होटल में लंच पर बुलाया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। सूचना के अनुसार बता दें की इसमें सिद्धू को न्योता नहीं भेजा गया है। यह कैप्टन (बादल) का शक्ति प्रदर्शन है या फिर वे कोई नया फैसला लेंगे इसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं।
मंत्री रजिया सुल्ताना के घर भी पहुंचे
Captain Ne Siddhu Ko Nahi Di Badhai
पंजाब कांग्रेस के प्रधान की औपचारिक घोषणा के बाद सोमवार को सिद्धू पहले निवर्तमान प्रधान सुनील जाखड़ से उनके पंचकूला स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्हें साथ लेकर कैप्टन सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना के घर भी पहुंचे हैं। जहां पर गर्मजोशी से सिद्धू का स्वागत भी किया गया।
यह भी पढ़ें
Yediyurappa Ne Thukraya Bangaal Ke Rajyapaal Ka Offer, Jaaniye Kya Batai Wajah
Mumbai Me Bhari Barish Me Landslide Se 22 Logon Ki Maut, Bachav Karya Ab Bhi Jaari
Yogi Ke Dobara CM Banne Par Chhod Doonga UP-Munawwar Rana, Owisi Par Bhi Barse
Gorakhpur Me Pati Ne Chaku Markar Ki Hatya, Doston Ke Uksane Par Uthaya Qadam
UP Me Radd Hui Kanwar Yatra, Supreme Court Ki Fatkar Ke Baad Yogi Sarkar Ne Badla Faisla
Haryana Me Eco Van Samet Pakda Gaya Chor , Police Ko Mili Badi Kamyabi , Jaaniye Kaise Khula Mamla