Corona Ki Teesri Laher Par Scientists Ki Alag Alag Rai , 3 Hafte Me Aaegi Teesri Laher-ICMR , IIT Ke Professor Bole Bharat Hard Immunity Ke Kareeb , 3rd wave of corona , corona virus ki teesri laher kab aaegi , corona virus 3rd wave , corona ki teesri laher ka khatra
बता दें की कोरोना वायरस की तीसरी लहर (3rd Wave Of Corona) को लेकर देश के दो बड़े संस्थानों के वैज्ञानिक आपस मे बंट गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर समीरन पांडा का दावा है कि अगले तीन हफ्तों में (20 दिनों के आस पास) यानी अगस्त माह के अंत तक देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ जाएगी। Corona Ki Teesri Laher Par Scientists Ki Alag Alag Rai
अंदाज़ा लगाया जा रहा है की उस दौरान हर रोज एक लाख के करीब संक्रमित मिलेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वायरस का स्वरूप बदला तो स्थिति बहुत ही जादा खराब होगी।
दूसरी तरफ , IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल का इससे बिलकुल उलट बयान आया है। उन्होंने कोरोना के तीसरी लहर के खतरनाक होने की आशंका को खारिज कर दिया है। प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल का दावा है कि भारत हर्ड इम्युनिटी के काफी नज़दीक है। इसलिए डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर तीसरी लहर आती भी है तो वह कोरोना के दूसरी लहर जैसी भयानक नहीं होगी।
कोरोना की तीसरी लहर पर ICMR ने क्या कहा?
Corona Ki Teesri Laher Par Scientists Ki Alag Alag Rai
ICMR इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर समीरन पांडा ने आशंका जताई है कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आएगी। इस दौरान हर दिन लगभग एक लाख केस आएंगे। अगर वायरस में आगे किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ तो तीसरी लहर कोरोना के पहली लहर जैसी ही होगी।
अगर वायरस ने अपना रूप बदला तो स्थिति बेहद बुरी हो सकती है। प्रोफेसर पांडा का अनुमान है कि कम टीकाकरण दर और लॉकडाउन की गुइडेलिनेस में छूट के कारण कोरोना केस में काफी तेजी से वृद्धि हो सकती है। बता दें की तीसरी लहर का खतरा भांपने के लिए इंपीरियल कॉलेज लंदन और ICMR ने गणितीय मॉडल का सहारा भी लिया है। Corona Ki Teesri Laher Par Scientists Ki Alag Alag Rai
ICMR की क्या है सलाह ?
लोगों को अभी से ही शादी समारोह और पार्टियों में जाने से बचना होगा।
लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का हर समय प्रयोग करना ही होगा।
लोगों को बेवजह बाहर जाने और घूमने से बचना होगा।
अधिक से अधिक से ज्यादा टीकाकरण कराना होगा।
IIT- के प्रोफेसर ने क्या दावा किया ?
Corona Ki Teesri Laher Par Scientists Ki Alag Alag Rai
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि देश हर्ड इम्युनिटी के मुहाने पर खड़ा है। इसलिए बहुत जल्द तीसरी लहर आने की भारी संभावना नहीं है। प्रो. अग्रवाल का कहना है कि अगर भारत में तीसरी लहर आती भी है तो यह दूसरी लहर जैसी भयानक नहीं होगी। प्रोफेसर अग्रवाल ने मैथमैटिकल मॉडल ‘सूत्र’ के आधार पर यह स्टडी की है।
डेल्टा वैरिएंट से लड़ने के लिए 65% हर्ड इम्युनिटी
प्रो. मणिंद्र अग्रवाल के अनुसार , कोरोना से निपटने के लिए हम भारतीयों की इम्युनिटी (Immunity) अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। उनका कहना है की कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta) से लड़ने के लिए 65% इम्यूनिटी लेवल पर भारतीय पहुंच चुके हैं। आने वाले दिनों में 75% के आंकड़े को भी छू लेंगे जो कि Herd Immunity का मानक है।
राहत की खबर
भारत हर्ड इम्युनिटी के करीब है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Virus 3rd Wave) से ज्यादा खतरा नहीं है।भारत में डेल्टा वेरीएंट (Delta Variant) दूसरी लहर के वक्त मौजूद था इसलिए इसका ज्यादा असर अब यहां के लोगों पर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
Yediyurappa Ne Thukraya Bangaal Ke Rajyapaal Ka Offer, Jaaniye Kya Batai Wajah
Mumbai Me Bhari Barish Me Landslide Se 22 Logon Ki Maut, Bachav Karya Ab Bhi Jaari
Yogi Ke Dobara CM Banne Par Chhod Doonga UP-Munawwar Rana, Owisi Par Bhi Barse
Gorakhpur Me Pati Ne Chaku Markar Ki Hatya, Doston Ke Uksane Par Uthaya Qadam
UP Me Radd Hui Kanwar Yatra, Supreme Court Ki Fatkar Ke Baad Yogi Sarkar Ne Badla Faisla
Haryana Me Eco Van Samet Pakda Gaya Chor , Police Ko Mili Badi Kamyabi , Jaaniye Kaise Khula Mamla