Monday, December 9, 2024
Homeदेश18 July Coronavirus Active Cases In India : Desh Me Pichhle 24...

18 July Coronavirus Active Cases In India : Desh Me Pichhle 24 Ghante Me 41,277 Corona Positive Paye Gaye, Wahin 517 Logon Ne Is Mahamari Se Jaan Gawai Hai

18 July Coronavirus Active Cases In India : Desh Me Pichhle 24 Ghante Me 41,277 Corona Positive Paye Gaye , 18 july coronavirus update , active corona cases in india , bharat me corona ke mamle, corona virus update tofay

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,277 नए मरीज मिले है ,वहीँ 42,041 मरीज़ ठीक हुए हैं,जबकि 517 की मौत दर्ज़ की गई है।बता दें कि केरल में

कोरोना के केहर लगातार जारी है,यहाँ पर बीते 5 दिन से कोरोना संक्रमित केस में उछाल आ रहा है।गौरतलब है कि 23 जून को कोरोना के 54,309 केस सामने आए थे। 18 July Coronavirus Active Cases In India

प्रमुख राज्यों के हाल,जानिए
18 July Coronavirus Active Cases In India

1. केरल

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,148 केस सामने आये है ,वहीँ13,197 मरीज़ ठीक हुए हैं,जबकि 114 लोगों की मौत हो गई है।केरल में अब तक 31.46 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे 30.06 लाख लोग ठीक हुए हैं और 15,269 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है।यहाँ पर 1.24 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

2. महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 8,172 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।वहीँ 8,950 लोग ठीक हुए हैं,जबकि 124 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है।महाराष्ट्र में अब तक 62.05 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।वहीँ 59.74 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 1.26 लाख लोगों की मौत हुई है।यहाँ पर इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 1 लाख है। 18 July Coronavirus Active Cases In India

3. छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 226 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।वहीँ 354 लोग ठीक हुए है ,जबकि 2 की मौत हुई है।यहां पर अब तक 9.99 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे 9.82 लाख मरीज़ ठीक हुए हैं और 13,494 लोगों की मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में 3,837 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।

4. उत्तर प्रदेश
18 July Coronavirus Active Cases In India

यूपी शनिवार को कोरोना के 81 केस सामने आये हैं ,वहीँ 106 लोग ठीक हुए हैं जबकि 4 की मौत हुई है।यूपी में 17.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।जिनमे 16.83 लाख ठीक हो चुके हैं और 22,715 मरीजों की जान चली गई।यहां पर 1,310 मरीजों का इलाज चल रहा है।

5. दिल्ली

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 59 केस सामने आए हैं।वहीं91 लोग ठीक हुए है और 4 की मौत हो गई है।दिल्ली में अब तक 14.35 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे14.09 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और 25,027 मरीजों की मौत हुई है।बता दें कि दिल्ली में 621 मरीजों का इलाज चल रहा है। 18 July Coronavirus Active Cases In India

6. राजस्थान

राजस्थान में शनिवार को 42 कोरोना के नए केस सामने आए है।वहीं 47 लोग ठीक हुए हैं,जबकि 2 की मौत हुई है।राजस्थान में 9.53 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे 9.43 लाख लोग ठीक हुए हैं तथा 8,949 मरीजों की जान जा चुकी है।यहां पर 496 मरीजों का इलाज चल रहा है।

7. गुजरात
18 July Coronavirus Active Cases In India

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 37 पॉजिटिव केस सामने आए है।वहीं 110 लोग ठीक भी हुए है जबकि 1 की मौत हुई है।गुजरात में अब तक करीब 8.24 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जबकि 8.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 10,075 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पर इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 532 है।

8. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं वही 23 लोग ठीक हुए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है।आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 7.91 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।यहां पर इलाज करा रहे मरीजों को संख्या 221 है।

Written By : Preyasi Pandey

यह भी पढ़ें

Haryana Me Eco Van Samet Pakda Gaya Chor , Police Ko Mili Badi Kamyabi , Jaaniye Kaise Khula Mamla

Priyanka Gandhi Samet Sainkdo Karyakartaon Par Darj Hua Muqadma, Ajay Kumar Aur Anek Karyakartaon Sang Pahunchi Thi Rajdhani Lucknow

Shubhendu Adhikari Ke Ghar Pahunchi C.I.D., 3 Saal Pehle Hui Guard Ki Maut Ko Lekar Kiye Gaye Sawaal

America Jhel Raha Corona Ki Teesri Laheri Ki Maar , Vaccination Me Bhi Aai Kami , Jaaniye Kya Halaat Hain America Ke

Agra Me Sava 8 Karod Ki Daqaiti Karne Wale 2 Daqaiton Ko Police Ne Kiya Giraftar , Jaaniye Daqait Kaise Chadhe Police Hatthe

CM Amrindar Ne Soniya Gandhi Ko Likhi Chitthi, Kaha Punjab Ki Raajneeti Me Na Dein Dakhal

Monkeypox Virus In America : America Ke Texas Me Mila Monkeypox Virus Ka Marij , Shareer Par Nikle Bade Phode

Punjab Ke Phagwara Me Car Me Baithe Yuvak Ne Khud Ko Maari Goli , Gayi Jaan

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments