10 July Coronavirus Updates In India : Desh Me Pichhle 24 Ghante Me 42,648 Corona Ke Mamle Samne Aaye , 10 july corona updates in hindi , bharat me corona ke mamle , active coronavirus cases in india
भारत में कोविड-19 के मामलों में 9 जुलाई को मामूली गिरावट आई । शुक्रवार को 42 हजार 648 नए संक्रमितों की पहचान हुई । साथ ही 45 हजार 159 लोग रिकवर हुए तथा 1 हजार 206 लोगों की जान चली गई।
\इस प्रकार सक्रिय मामले यानी कि इलाज करवा रहे लोगों के आंकड़ों में 3 हजार 732 की गिरावट आई । अब देश में 4,49,478 संक्रमितों का इलाज जारी है। यह संख्या 105 दिनों में सबसे कम है। इसके पहले 26 मार्च को 4,49,449 सक्रिय मामले थे।
भारत में मौत के आंकड़े में 9 जुलाई को अचानक से बढ़ गए। यह आंकड़ा नौ दिन बाद एक हजार के ऊपर चला गया। इसके पहले 30 जून को 1 हजार 2 लोगों की जान गई थी। फिलहाल , मौत के मामले बढ़ने की वजह महाराष्ट्र में पुरानी मौतों का एडजस्टमेंट बताया जा रहा है । यहां पिछले 24 घंटे में 738 मौतें दर्ज की गई।
किन राज्यों में लगे लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध
भारत के 8 राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड , हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा तथा पुडुचेरी सम्मिलित है । यहां पर बीते लॉकडाउन की तरह ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।
किन राज्यों में लगा है आंशिक लॉकडाउन
भारत के 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है । यानी कि यहां पर पाबंदियों के साथ छूट भी मिलेगी । इन राज्यों में छत्तीसगढ़, दिल्ली, बिहार, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश तथा गुजरात सम्मिलित है।
1. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 9 जुलाई को 8 हजार 992 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 10 हजार 458 लोग रिकवर हुए तथा 738 संक्रमितों की जान चली गई। महाराष्ट्र में अब तक 61.40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 59 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 1.25 लाख संक्रमितों की जान चली गई । महाराष्ट्र में अब भी 1.12 लाख संक्रमितों का इलाज जारी है।
2. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 9 जुलाई को 391 नए संक्रमित सामने आए । साथ ही 307 लोग रिकवर हुए तथा 5 संक्रमितों की जान चली गई । छत्तीसगढ़ में अब तक 9.97 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 9.78 लाख लोग रिकवर हुए तथा 13 हजार 472 संक्रमितों की जान चली गई । छत्तीसगढ़ में अब भी 4 हजार 993 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज जारी है।
3. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई को 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 162 लोग हुए तथा 13 संक्रमितों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में अब तक 17.07 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं । जिसमें से 16.82 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 22 1689 संक्रमितों की जान चली गई । उत्तर प्रदेश में अब भी 1 हजार 697 ऐसे संक्रमित हैं जिनका इलाज हो रहा है।
4. दिल्ली
राजधानी दिल्ली में 9 जुलाई को 81 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान 127 लोग रिकवर हुए तथा तीन संक्रमित लोगों की जान चली गई। दिल्ली में अब तक 14.34 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 14.09 लाख से भी अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 25 हजार 11 संक्रमितों की जान चली गई । दिल्ली में अब भी 798 ऐसे लोग हैं जिनका इलाज जारी है।
5. राजस्थान
राजस्थान में 9 जुलाई को 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए । इस दौरान 70 संक्रमित रिकवर हुए तथा एक की जान चली गई । राजस्थान में अब तक 9.53 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 9.43 लाख संक्रमित रिकवर हो चुके हैं तथा 8 हजार 943 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राजस्थान में अब भी 815 संक्रमितों का इलाज जारी है।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Teesri Laher Ko Dhyan Me Rakhte Hue PM Modi Ne Baithak , Adhikariyon Ko Diye Nirdesh
Shubhendu Adhikari Ke Khilaf Darj Hui F.I.R., Policekarmi Ki Maut Ke 3 Saal Purani Mamle Me Hua Case