UP Ke Kanpur Dehat Me Yuvak Ko Berehmi Se Peeta , Guptang Me Danda Bhi Dala , kanpur dehat me yuvak ki ki pitai , kanpur me premi ko ped se bandh kar peeta , kanpur me yuvak ki berehmi se peeta
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक दलित युवक को कुछ लोगों ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटा, इसके अलावा युवक के प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। UP Ke Kanpur Dehat Me
फिलहाल युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक को जमकर पीटा गया
UP Ke Kanpur Dehat Me
बता दे कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक को लड़की के घरवालों और गांववालों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में भी डंडे से पीटा और डंडा भी डाल दिया।आरोपियों ने युवक को इस कदर पीटा की वह अधमरा हो गया।जिसके बाद युवक के घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
लड़की से फोन करवा कर युवक को गांव में बुलाया
UP Ke Kanpur Dehat Me
गौरतलब है कि कानपुर देहात के पतारी गांव में रहने वाले सलवान पुताई का काम करता है।सलवान पास के गांव कमालपुर में पुताई करने के लिए गया था।तभी उस गांव में रहने वाले संजय पाल की बेटी से उसकी दोस्ती हो गई।
उन दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी।तभी किसी दिन पिता संजय को इस बात की जानकारी हुई और फिर युवक को बेटी से फोन करवा कर गांव बुलाया गया इसके बाद संजय समेत अन्य लोगों ने सरवान को जमकर पीटा। UP Ke Kanpur Dehat Me
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने गुरुवार की रात को मामले में लड़की के आरोपी पिता संजय और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसओ ने बताया कि आरोपी एफ आई आर दर्ज होने के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए हैं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Teesri Laher Ko Dhyan Me Rakhte Hue PM Modi Ne Baithak , Adhikariyon Ko Diye Nirdesh
Shubhendu Adhikari Ke Khilaf Darj Hui F.I.R., Policekarmi Ki Maut Ke 3 Saal Purani Mamle Me Hua Case