Bachchon Ke Corona Vaccine Ko Trial Ke Liye Mili Ijazat , corona vaccine for childs in india , bharat me bachchon ka vaccination , india me childrens ka hoga vaccination , india me bachchon vaccination , corona ka teeka lagega bachchon ko
भारत में संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है इस बीच ही तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर बताया जा रहा है। जिसके चलते सरकारे और आम जनता सभी की चिंता है बच्चों को लेकर काफी बढ़ गए हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि देश में अभी तक सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही करुणा की वैक्सीन लगाई जा रही है।
अमेरिका ने भी अब अपने देश में बच्चों के लिए वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है जिसके बाद भारत में भी इसकी उम्मीद जगी है। जिसके तहत भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से बनी को वैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है।
कई जगहों पर किया जा सकता है परीक्षण।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि वैक्सीन का परीक्षण कई स्थानों पर प्रतिभागियों के बीच किया जा सकता है जिसमें अस्पतालों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और पटना के शामिल है। परीक्षण में वैक्सीन की सुरक्षा अभिक्रिया सिलता प्रतिरक्षण क्षमता आदि का मूल्यांकन किया जाएगा क्योंकि आम जनता में वैक्सीन के उपयोग के लिए यह सभी पैरामीटर आवश्यक है जिसके बाद ही इसके उपयोग की स्वीकृति दी जाएगी।
दरअसल एक विशेषज्ञ समिति में कुछ वक्त पहले 2 से 18 साल के बच्चों के लिए को वैक्सीन के दूसरे तीसरे चरण के लिए क्लीनिकल टेस्ट की सिफारिश की थी, जिसके बाद ही इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। को वैक्सीन का परीक्षण दिल्ली और पटना के एम्स साथ ही नागपुर स्थित मेडीटरीना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत कई अन्य जगहों पर भी किया जाएगा।
भारत बायोटेक के आवेदन पर किया गया विचार विमर्श।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने भारत बायोटेक द्वारा किए गए आवेदन पर विचार विमर्श किया जिसमें भारत बायोटेक नेक को वैक्सीन पीके कि 2 से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ अन्य चीजों के परीक्षण और आकलन की अनुमति देने का अनुरोध किया था।
भारत बायोटेक आवेदन पर विस्तृत विचार विमर्श करने के बाद समिति ने वैक्सीन के 2 से 18 साल के बच्चों के लिए परीक्षण करने की अनुमति देने की सिफारिश की थी जिसके बाद इसे मंजूरी दे दी गई है और इसके सफल परीक्षण के बाद टीका लगाने की भी मंजूरी दे दी जाएगी।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Varant Of Concern Kiya Ghoshit
Thodi Dheemi Padi Sankraman Ki Raftaar , Lagattar Ho Rahi Vridhi Me Halki Girawat
Suraksha Bal Ne Maare 3 Aatanki , Muthbhed Abbhi Jaari
Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash
3 Feet Gaddhe Me Dafan Ki Ja Rahin Lashein , Sankraman Ka Badh Sakta Hai Khatra
Corona Marijon Me Mil Raha Black Fungus , Ilaj Na Milne Par Ja Sakti Hai Jaan
Kendra Sarkar Supreme Court Me Teekankaran Neeti Ka Bachao Karti Aai Nazar