Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko Di Nasihat Kaha Jansaknkhya Par Rakhe Control Jaaniye Aur Kya Bole CM , assam cm comment on muslim , assam ke cm ne assam ke musalmano ko di jansankhya na badhane ki nasihat
असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा सीएम की कुर्सी संभालते ही एक विवादित बयान जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने प्रवासी मुसलमानों को जनसंख्या नियंत्रण की नसीहत दी है मुख्यमंत्री ने इस मामले को सामाजिक खतरों से जुड़ा जिसके लिए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को फैमिली प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए अगर वह ऐसा करते हैं तो जमीनी अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर जनसंख्या में इसी तरह से वृद्धि होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब कामाख्या मंदिर की जमीन पर भी अतिक्रमण हो जाएगा और फिर शायद मेरा घर भी इस अतिक्रमण से नहीं बच पाएगा। मुख्यमंत्री ने यह सभी बातें गुवाहाटी में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं जहां पर उन्होंने एक अतिक्रमण विरोधी मुहिम से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रवासी मुसलमानों को जनसंख्या नियंत्रण की नसीहत दे डाली।
बढ़ती जनसंख्या बेरोजगारी और गरीबी की तरह ही है एक प्रमुख समस्या
Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जनसंख्या नीति को हम विधानसभा के पिछले सत्र में ही लागू कर चुके हैं लेकिन इस समस्या को कम करने और जनसंख्या के बोझ से निपटने के लिए हम अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए खास तौर से काम करना चाहते हैं आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी अतिक्रमण और बेरोजगारी की तरह ही जनसंख्या विस्फोट भी एक अहम और प्रमुख सामाजिक समस्या है जिससे हम सभी का निपटना बहुत ही जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि सार्वजनिक स्थान जैसे जंगलों मंदिर या फिर वैष्णव मठों की जमीन पर अतिक्रमण के लिए छूट नहीं दी जा सकती लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यह सब सिर्फ और सिर्फ जनसंख्या बढ़ने की वजह से हो रहा है वही मैं यह समस्या भी समझता हूं कि आखिर फिर यह लोग जाएं तो जाएं कहां? Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद काफी विवाद शुरू हो गया है जिस पर एआईयूडीएफ के महासचिव अनिमुल इस्लाम ने कहा कि सीएम का बयान राजनीति से प्रेरित है और वह सिर्फ एक समुदाय को अपना निशाना बना रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ने जनसंख्या को लेकर नीति बनाई तो हमने इसका कभी भी विरोध नहीं किया लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री आबादी बढ़ने की असल वजह सिर्फ और सिर्फ प्रवासी मुस्लिमों को ही समझ रहे हैं जबकि इसकी असली वजह गरीबी और अशिक्षा है जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री को कोई उपाय करना चाहिए और किसी योजना को सामने लाना चाहिए।
असम में रह रहे करीब 31% प्रवासी मुसलमान
Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
असम के सेंट्रल और रोवर इलाकों में बंगाली बोलने वाले मुस्लिम रहते हैं जिन्हें बांग्लादेशी प्रवासी माना जाता है जिसके लिए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने यह बयान दिया था कि असम के मूल समुदायों को प्रवासी मुसलमानों से बचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे असम में कुल 3.12 करोड़ की आबादी निवास करती है जिनमें का 31% प्रवासी मुसलमानों का है जिस वजह से ही चुनाव के दौरान राज्य की 126 में से 35 विधानसभा सीटों पर प्रवासी मुसलमानों की अहम भूमिका रहती है और चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के लिए एक अहम मुद्दा भी रहते हैं।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Ab Kisi Bhi Distributer Se Gas Refill Karwa Sakenge Customer , Jaaniye Kya Hai Poori Khaba
3 Bade Banner Ne Kiya Kartik Aryan Ko Bahar , Kya Bollywood Me Bhi Nepotism
Maa Ne Apni 5 Betiyon Sang Train Ke Samne Aakar Ki Aatmahatya
Dominica Sarkar Ne Mehul Choksi Ko Aprawasi Kiya Ghoshit , Ab India Aane Ka Rasta Saaf
70 Hazaar Ki Aabadi Wala Lakshhdweep In Dino Ubal Raha Hai , Jaaniye Kya Keh Rahe Waha Ker Log
Corona Virs Ki Doosri Laher Ab Pad Rahi Dheemi , Recovery Me Ho rahi Badhotri
Vaccinate Logon Ke Corona Hone Ka Krana Delta Varient , AIIMS Ki Study Me Daava
Jitin Prasada Ke Bhajpa Me Jaane Ke Baad Ab Sachin Pilot Ki Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka