Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak , Baithak Me Khas Muddon Par Hui Baat , yogi modi ki naithgak news hindi , modi ne up cm yogi adityanath ke sath ki baithak , up cm yogi ne pradhanmantri sang ki baithak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जिस दौरान दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत का सिलसिला चला जिस दौरान योगी ने अपने प्रदेश में 4 साल के कामकाज की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी है Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
इसके साथ ही बैठक के दौरान यूपी में कैबिनेट विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी काफी विचार-विमर्श हुआ है प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं जिसके बाद यहां से वह सीधा राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
* माना जा रहा है कि शायद पूर्वांचल को अलग राज्य घोषित करने पर फैसला लिया जा सकता है।
* उत्तर प्रदेश में यूपी सरकार कैबिनेट का जल्द ही विस्तार हो सकता है।
* प्रधानमंत्री मोदी और जितिन प्रसाद के करीबी एमएलसी एके शर्मा को अहम पद दिया जा सकता है।
* उत्तर प्रदेश में बीजेपी में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* कृषि कानून मुद्दे पर किसानों को मनाने के लिए यूपी मंत्रिमंडल में किसी जाट समुदाय के चेहरे को शामिल किया जा सकता है।
* यूपी में सरकार से नाराज विधायकों और नेताओं को मंत्रिमंडल आयोग और निगम में किसी अहम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सीएम योगी ने गृहमंत्री और जितिन प्रसाद से भी की थी मुलाकात।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की साथ ही योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी वही सीएम योगी से मिलने से पहले जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री के बीच उत्तर प्रदेश को लेकर करीब 2 घंटे तक की बैठक चली
जिसमें संगठन सरकार और मंत्रिमंडल प्रस्ताव को लेकर गंभीर चर्चाएं हुई। इसी के साथ हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी योगी आदित्यनाथ से यूपी भवन में मुलाकात की थी इस दौरान दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक वार्तालाप हुआ।
आखिर क्या है पीएम मोदी से मिलने का एजेंडा
Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के क्या हालात रहे और सरकार ने इस मुश्किल वक्त में इस पर किस तरह काबू पाया?
* कोरोना की तीसरी लहर के लिए योगी सरकार की क्या है तैयारी और हेल्थ सेक्टर में किस तरह किया गया काम?
* यूपी के अस्पतालों में बच्चों को लेकर किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं?
* पोस्ट कोविड के लिए यूपी सरकार की रणनीति और तैयारियों की रिपोर्ट बनाकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को सौंपी।
* उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन ड्राइव की जानकारी भी देंगे सीएम योगी। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है और इससे पहले राज्य को कोरोना मुक्त करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है जिस पर सीएम योगी प्रधानमंत्री से चर्चा करना संभव है।
यूपी सरकार मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली पहुंचने के बाद एक बार फिर से यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं ने तेजी पकड़ ली है जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी के यूपी वापस आने के बाद इसका ऐलान किया जा सकता है जिसमें यूपी सरकार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है साथ ही कुछ लोगों को अहम पद की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी सरकार के कई सारे निगम आयोग और बोर्ड के पद रिक्त हैं जिन्हें भरा जा सकता है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
सहयोगी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
सीएम योगी के दिल्ली पहुंचते ही भाजपा की सहयोगी पार्टी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है जिसको इन के रथ पर सवार होना है हो जाएं पर हम सवार नहीं होंगे आगे उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आने वाला होता
है तब इनको पिछड़ों की याद आती है लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से किसी को भी लाकर बना देते हैं हमने बीजेपी के साथ जिन मुद्दों को लेकर समझौता किया था उनको करीब साडे 4 साल पूरे हो गए हैं लेकिन उनमें से एक भी काम अभी तक पूरा नहीं हुआ इतना ही नहीं ओमप्रकाश ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की जिसके लिए उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को बचाना चाहते हैं तो यह करना बेहद जरूरी है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
Written By : Shruti Dixit