Dilli Ke Doctor Ne Corona Mahamari Ko Bataya Farzi, Police Ne Kiya Mamla Darj , delhi high me doctor corona mahmari ko kaha farzi , delhi me ek doctor ke corona mahamri ko international saazish batane par police ne kiya mamla darj
दिल्ली के एक डॉक्टर ने साल 2020 में आए कोरोना वायरस को फर्जी बताकर उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया जिसके चलते डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है बता दें कि तरुण कोठारी नामक डॉक्टर ने कोरोना को अंतरराष्ट्रीय साजिश कहा था और लोगों से मास्क ना पहनने की अपील की थी जिसके तहत दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने डॉक्टर के खिलाफ स्वत संज्ञान लेकर एफ आई आर दर्ज की है
वीडियो में डॉक्टर ने की लोगों से मास्क ना पहनने की अपील
दिल्ली में कार्यरत एमबीबीएस एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉ तरुण कोठारी पिछले साल से ही सोशल मीडिया सनसनी बने हुए थे बता दें कि डॉ कोठारी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि चाहे प्रधानमंत्री बोले चाहे पुलिस कमिश्नर बोले या कोई आईएएस अफसर बोले या फिर कोई पत्रकार बोले मास्क बिल्कुल नहीं पहनना है
क्योंकि मास्क से ऑक्सीजन की कमी होगी जिससे सांस की बीमारियां होगी और आप लोग अस्पताल में भर्ती होंगे अस्पताल में भर्ती होने से आपका गलत इलाज होगा और उसके बाद आप की गिनती कोरोना से मरने वालों में हो जाएगी इसीलिए मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मास्क पहनना बंद करिए और हिंदुस्तान में इस वीडियो को वायरल करिए
डॉ कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज
डॉक्टर कोठारी ने अपने वीडियो के जरिए लोगों से कहा कि यह एक साधारण ब्लू है साथ ही यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत इसे महामारी बताया जा रहा है इसके साथ ही डॉक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने की अपील की
और वैक्सीन ना लगवाने की बात कही जिसके बाद वीडियो सामने आने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो की जांच शुरू कर दी और वही कोठारी के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धारा 109 यानी अपराध के लिए उकसाना, धारा 117 यानी 10 से अधिक लोगों को अपराध के लिए उकसाना, धारा 188 यानी सरकार सरकारी आदेश का उल्लंघन करना और धारा 269 मतलब जानबूझकर किसी की जान को खतरे में डालना शामिल है
वीडियोस के चलते कई अकाउंट हुए ब्लॉक
डॉ कोठारी ने हाल ही में तीसरा फेसबुक अकाउंट बनाते हुए जानकारी दी थी कि उनके दो सोशल मीडिया अकाउंट पर इन वीडियोस और करुणा महामारी के पर्दाफाश के चलते ब्लॉक कर दिए गए हैं हालांकि उन्होंने अब एक और नया अकाउंट बनाया है
जिस पर कोठारी ने कहा कि वे करुणा के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे जानकारी के मुताबिक कोरोना की पहली लहर के बाद से फेसबुक पर कोरोना के खिलाफ लगातार वीडियो पोस्ट कर रहे कोठारी को हजारों लोग फॉलो कर रहे थे और उसके द्वारा बनाई गई सभी वीडियोज देखते थे
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Supreme Court Ne Lagai Keral Sarkar Ko Fatkar , Bakreid Par Lockdown Me Chhoot Dene Se Naraz Hai SC
Kendra Corona Se Hui Mauton Ka Wahi Deta Dikhata Hai Jo Rajya Use Dete Hain – Health Minister
Supreme Court Ne Activist Ko Aaj Hi Riha Karne Ke Diye Aadesh , Activist Par Rajdroh Ke Hain Aarop
Kanwar Yatra Par Rok Aur Bakreid Me Chhoot Dene Par Supreme Court Ne Sarkar Se Manga Jawab