Mumbai Hamle Ke Mastermind Ke Ghar Paas Hone Wale Hamle Me India Ka Hath – Pakistan , pakistan ne idnia par lagaya aarop , nsa moeed yusuf ka india ke khilaf bayan , moeed yusu ne on mumbai masterminds attack
आतंकवादियों को शरण देने के लिए पूरी दुनिया की निंदा झेलने वाले पाकिस्तान द्वारा इंडिया पर निराधार इल्जाम लगाया गया है। पाकिस्तान के पीएम
इमरान खान द्वारा अभी जल्दी ही मुंबई अटैकों के मास्टरमाइंड टेररिस्ट हाफिज सईद के घर के समीप हुए विस्फोट के लिए इंडिया को जिम्मेदार ठहराया गया है।
उन्होंने बोला कि एक बार फिर से ऐसे आतंकी अटैकों की प्लानिंग तथा फाइनेंस भारत द्वारा पाकिस्तान के विरोध में आतंकवाद के लिए की गयी । इंटरनेशनल कम्युनिटी को इस व्यव्हार के विरोध में एक्शन लेना चाहिए।
इसके साथ ही पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र मोईद यूसुफ ने बोला है कि इस अटैक का मास्टरमाइंड एक इंडियन है तथा उसके खुफिया भारतीय एजेंसी Research and Analysis Wing से रिलेशन हैं।
यूसुफ के मुताबिक 23 जून को इस अटैक के अलावा कई साइबर अटैक भी हुए। यूसुफ ने बताया कि साइबर अटैक हमारे रिसर्च में बाधा उत्पन्न करने तथा प्रूफ मिटाने के लिए किए गए थे।
23 जून को हुआ था धमाका
23 जून को पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन में एक विस्फोट हुआ था। जिसमें तीन लोगों की डेथ तथा 17 लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक विस्फोट मुंबई अटैकों के मास्टरमाइंड टेररिस्ट हाफिज सईद के घर के समीप हुआ था। फिलहाल वह जेल में है।
लाहौर पुलिस ने बताया कि इस भयानक विस्फोट में लगभग तीस किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था। जिसमें विदेश में बनी सामग्री का भी उपयोग किया गया था। विस्फोट के कारण घटना वाली जगह पर 3 फुट गहरा तथा आठ फुट चौड़ा गड्ढा हो गया था।
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के निर्णय से बौखलाया पाकिस्तान
हाल ही में एफएटीएफ द्वारा निर्णय दिया गया था कि पाकिस्तान को टेरर फंडिंग के लिए ग्रे सूची में ही रखा जाएगा। जिससे पाकिस्तान को बड़ा इकनोमिक लॉस होने का अनुमान है। यही कारण है कि बौखलाहट में पाकिस्तानी सरकार भारत पर बेबुनियाद इल्जाम लगाकर अपनेआप को बेगुनाह प्रूव करना चाहता है।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Jammu Kashmir Me Dikhe Do Sandigdh Hathiyarband , Talaash Jaari
Vaccine Trial Ke Liye Gaye Bachchon Me Mili Corona Ki Antibodies , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Satyanrayan Ki Katha Film Ka Naam Hoga Change , Virdoh Ke Baad Makers Ne Kiya Faisla
Siddhu Ban Sakte Hain Deputy CM-Captain Amrindar Singh
Twitter Ne Di Safai , Yah Kehna Sahi Nahi Ki Company Ne New IT Rules Ko Follow Nahi Kiya
Philipins Me Crash Hua Military Plane 17 Sainikon Ki Gayi Jaan , 40 Ko Bachaya Gaya
UP Ke Poorv CM Kalyan Singh Ki Bigdi Tabiyat , Hospital Me Hue Bharti
3 July Coronavirus Cases Updates In India : Jaaniye Aaj Desh Me Kya Hai Corona Ki Sthiti