Jammu Kashmir Me Dikhe Do Sandigdh Hathiyarband , jamme me dikhe 2 hathiyarband , j&k me dikhe 2 hathiyarband , jammu me 2 log dikhe hathiyar ke sath
जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो बम गिराए जाने के सिर्फ 7 दिनों बाद ही बेरिचराना सैन्य क्षेत्र में देर रात दो हथियारबंद संदेश देखे गए जिनकी फोटो भी पुलिस को मिली है जिनके आधार पर ही पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान जारी कर दिया है। Jammu Kashmir Me Dikhe
बेरीचराना के साथ एयरफोर्स स्टेशन की भी बढ़ाई गई सुरक्षा
बेरीचाराना सैन्य क्षेत्र स्टेशन के नजदीक का इलाका है तो वही एक और सतवारी का क्षेत्र भी पड़ता है जिस वजह से ही सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका काफी संवेदनशील है और साथ ही हाल ही में अभी एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ था जिसके बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से भी और ज्यादा कड़ा करके एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों को देखे जाने का दावा पुलिस की खुफिया विभाग ने किया जिसके लिए खुशियों के जवानों ने जम्मू के पुलिस को दोनों संदिग्धों की फोटो भी मुहैया कराई है जो इलाके में घूमते हुए देखे गए जिसके बाद से ही पूरे इलाके के साथ-साथ एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
पुलिस और सेना ने मिलकर शुरू किया सर्च ऑपरेशन
इलाके में संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने के बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है जिसके लिए पुलिस लगातार स्थानीय लोगों से भी दोनों संदिग्धों के बारे में पूछताछ कर रही है लेकिन देर रात होने के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
वहीं दूसरी तरफ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है जिसके तहत ना तो पर गाड़ियों को रोक कर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और अगर किसी पर संदेह है तो उनका पहचान पत्र भी देखा जा रहा है वहीं सेना ने भी क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है जिसके लिए उन्हें लाखों में बिना पहचान पत्र के किसी के भी जाने की इजाजत नहीं है साथ ही पुलिस और सेना का संयुक्त तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Bhopal Me 9th Ki Student Ke Sath 9 Mahine Tak Kiya Gangrape , Jaaniye Kaise Khula Maamla
Owaisi Bhi ban Sakte Hain UP Ke Mukhyamantri- Om Prakash Rajbhar , Padhein Poori Khabar
Jio Users Ab Karwa Sakenge Emergency Recharge , Jaaniye Jio Me Kaise Lein Emergency Loan
France Me Shuru Hui Rafale Deal Ki Jaanch, Poorv Rashtrpati Se Bhi Hogi Puchtach
Akhilesh Yadav Se Milne AAP Ke Sansad Sanjay Singh Pahunche , Siyasi Mahaul Ki Garmi Badhi
Sapa Ne Aligarh Me Khela Hoi Ke Hoardings Lagaye , Vidhansabh Chunav Ko Lekar Mahaul Hai Garam
Uttarakhand Me Hogi Bhajpa Vidhayak Dal Ki Baithak , Tomar Pahunche Dehradun
Bangaal Se Pakda Gaya Cheeni Jasoos , UP Laya Gaya , Cheen Bhejta Tha Suchnayein