Bihar Nepal Border Par Car Me Mile 8 Drone Aur Camere , 3 Logon Ki Hui Giraftari , nepal border par mile drone , border par car me mile 8 drone , bihar nepal ke border par 8 drone mile
बिहार के पूर्वी चंपारण में ससस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा में ड्रोन और कैमरे जप्त किए हैं इससे पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो गई है ऐसे में देश के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान और तेजी से चला जा रहा है बता दें कि सशस्त्र सीमा बल ने एक कार से 8 ड्रोन कैमरे समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है इन 3 लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और चंपारण के कृष्णा नंदन कुमार के रूप में की गई है
SSB जवानों ने पुलिस को सौंपें तीनों आरोपी
कैमरे समेत पकड़े गए तीनों आरोपियों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है इस दौरान पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है हालांकि अभी आरोपियों द्वारा कोई भी खुलासा नहीं किया गया है कि ड्रोन का इस्तेमाल वे किस काम के लिए करना चाहते थे जानकारी के मुताबिक इन दिनों शादियों और वीडियो सूट में ड्रोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है
हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्नी
बीते शनिवार की रात जम्मू एयर फोर्स बेस पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकड़ी हो गई है देश के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही इस हमले की जांच एन आई द्वारा की जा रही है इस हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से जम्मू के कई इलाकों में लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं जो चिंता का विषय है
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
MP Me Bata Rahe Purani Muaton Ka Aankda , Nahi Ho Rahin Nayi Mautein
Ek Lakh Ka Inami Gurjot Singh Giraftar , Laal Kila Hinsa Ka Hai Aaropi , Padhein Poori Khabar