रॉयल नेवी ने फहराया कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज
ओपनिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज रॉयल नेवी ने फहराया है | अब यह झंडा अगले 11 दिनों तक फहराएगा | सेरेमनी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दल ने अलेक्जेंडर स्टेडियम में मार्च पास्ट की शुरुआत की है | इसके बाद कुक आइलैंड्स और फिजी की बारी रही |
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई स्टेडियम पहुंच चुकी हैं | पाकिस्तान में गोली लगने के बाद मलाला का इलाज बर्मिंघम में ही किया गया था | ऐसे में उनके लिए यह बेहद इमोशनल पल है | मेजबान इंग्लैंड की टीम मार्च पास्ट में आखिरी नंबर पर उतरी |
इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, स्क्वॉश और टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी पहले दिन अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे | लेकिन सबसे अधिक नजर क्रिकेट पर होगी | टीम यदि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो टीम कम से कम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी | इसके बाद उसे पाकिस्तान से 31 जुलाई को भिड़ना है | इस चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है |
Read More:कांग्रेस नेताओं को HC का आदेश