Friday, December 27, 2024
HomeदेशGDP Report Hui Jari, Jaaniye Kaisa Rahega Arthvyawastha Ka Haal,Padhein Poori Khabar

GDP Report Hui Jari, Jaaniye Kaisa Rahega Arthvyawastha Ka Haal,Padhein Poori Khabar

GDP Report Hui Jari, Jaaniye Kaisa Rahega Arthvyawastha Ka Haal,gdp report news in hindi,sbi gdp reposrt samachar in hindi,gdp report hindi news,gdp samchar in hindi

अर्थव्यवस्था को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिपोर्ट जारी की है। एसबीआई के शोध प्रभाग एसबीआई रिसर्च की हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी और चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि के बावजूद चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था सात फीसदी तक संकुचित हो सकती है। जबकि इससे पहले एसबीआई शोध ने वर्ष 2020-21 के दौरान घरेलू जीडीपी में 7.4 फीसदी संकुचन का अनुमान लगाया था। GDP Report Hui Jari

फिर पटरी पर लौट सकती है अर्थव्यस्था 

अप्रैल-सितंबर के दौरान अर्थव्यवस्था में 15.7 फीसदी संकुचन हुआ, लेकिन आपको बता दें की यदि एसबीआई का विश्लेषण अगर सही साबित हुआ, तो दूसरी छमाही में जीडीपी 2.8 फीसदी की दर से बढ़ भी सकती है। GDP Report Hui Jari

इस संदर्भ में एसबीआई के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष बोले कि 41 महत्त्वपूर्ण सूचकांकों में 51 फीसदी की तेजी दर्शा रहे हैं, जिसके चलते अर्थव्यवस्था के तीसरी तिमाही में 0.3 फीसदी की वृद्धि के साथ अर्थव्यस्था आर्थिक तेजी की पटरी पर फिर से लौट सकती है। वो बोले कि अंतिम आंकड़े सुखद आश्चर्य पैदा करने वाले हो सकते हैं।

चौथी तिमाही में सकारात्मक दिशा में हो सकती है वृद्धि 

आगे कांति घोष ने कहा कि, ‘अब हमें उम्मीद है कि जीडीपी में गिरावट पूरे साल के लिए सात फीसदी ही रहेगी, जो हमारे पिछले पूर्वानुमान 7.4 फीसदी की तुलना में कुछ कम है। साथ ही चौथी तिमाही में वृद्धि सकारात्मक दिशा में लगभग 2.5 तक फीसदी हो सकती है।’ GDP Report Hui Jari

अगले वित्त वर्ष 11 फीसदी की वृद्धि है संभव

एसबीआई रिसर्च ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में आर्थिक वृद्धि 11 फीसदी तक रहने के अपने इस अनुमान को बरकार रखा है। आर्थिक समीक्षा में अगले साल की वृद्धि 11 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है वृद्धि 10.5 फीसदी रहेगी।

क्या कहती है वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट
GDP Report Hui Jari

आपको बता दें की इससे पहले वित्त मंत्रालय ने भी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वृद्धि व मुद्रास्फीति के परिदृश्य 2021-22 में अर्थव्यवस्था के पूर्ण पुनरुद्धार से भी अधिक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जगाते हैं।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गयी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत दुनिया के लिए कोविड-19 टीके का केंद्र बन गया है। GDP Report Hui Jari

समावेशी वृद्धि को मिलेगी ताकत 

रिपोर्ट के अनुसार , ‘केंद्रीय बजट 2021-22 में घोषित उपायों के साथ की संरचनात्मक सुधारों और आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत नीतिगत मदद से व्यापक आधार पर समावेशी वृद्धि को ताकत मिलेगी। GDP Report Hui Jari

इनसे देश आने वाले वित्त वर्ष में मजबूत और टिकाऊ वृद्धि की राह पर वापस लौट आएगा।’ रिपोर्ट अनुसार वृद्धि व मुद्रास्फीति के परिदृश्य 2021-22 में पुनरुद्धार से अधिक की उम्मीद जगाते हैं। 

यह भी पढ़ें
GDP Report Hui Jari

America Me 15000 Logon Ko Jaan Se Marne Ki Koshish,Paani Me Sodium Hydroxide Ki Matra Badhai Padhein Poori Khabar

Mamta Ki Phir Ghati Chhamta, TMC Ke Diggaj Neta Ne Kiya Chunav Ladne Se Inkaar, Kya Batai Wajah

Gantantra Diwas Hinsa Aaropi Deep Sidhu Giraftaar, Kya Hai Poori Khabar

Ab Karna Hoga Hafte Me 4 Din Kaam Baaki Din Aaraam, Kya Hai Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments