Ab Karna Hoga Hafte Me 4 Din Kaam Baaki Din Aaraam, Kya Hai Poori Khabar, 4 days work samchar in hindi,new labour rool india news in hindi,4 working days in week latest news in hindi,
ज़रा सोचिये कैसा हो अगर आपको हर हफ्ते तीन दिनों की छुट्टियां मिले और सिर्फ चार दिन ही काम करना हो ? शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस तरह का ऑफर स्वीकार नहीं करेगा । Ab Karna Hoga Hafte
आखिर नौकरी सरकारी हो या निजी, हर कोई पर्याप्त छुट्टियां चाहता है। पर ज्यादातर लोगों की ये ख्वाहिश अधूरी ही रह जाती है। लेकिन अगर कोई सरकार खुद ही ऐसा नियम बना दे तो…? आपको बता दें की ये मजाक नहीं,बल्कि हकीकत है।
सप्ताह में चार दिन काम की मंजूरी दे सकती है भारत सरकार
Ab Karna Hoga Hafte
दरअसल, आपको बारे दें की केंद्र सरकार नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है। सरकार जल्द ही कंपनियों को लचीलेपन के साथ हफ्ते में चार दिन काम की मंजूरी दे सकती है। लेकिन हो सकता है की इसके लिए आपको लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है। Ab Karna Hoga Hafte
लेबर सचिव अपूर्वा चंद्रा के अनुसार, सप्ताह में 48 घंटे काम करने का नियम जारी रहेगा। लेकिन कंपनियों को तीन शिफ्ट में काम कराने की मंजूरी भी दी जा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ खास बातें
12 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में चार दिन काम करना होगा।
इसी तरह 10 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में पांच दिन काम करना होगा।
आठ घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में छह दिन करना होगा काम
आगे उन्होंने कहा कि इन तीनों शिफ्ट को लेकर कर्मचारियों या कंपनियों पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। यह प्रावधान लेबर कोड का हिस्सा। बदलते वर्क कल्चर के साथ तालमेल बनाने के लिए यह प्रावधान किया जा रहा है।
इससे कर्मचारियों के काम का तनाव कम होगा। साथ ही इस नए नियम से कंपनियों को भी फायदा होगा। और स्टाफ ज्यादा सक्रिय और प्रोडक्टिव रहेगा। Ab Karna Hoga Hafte
विशेषज्ञों का कहना है , की इन नियमों से आईटी और शेयर्ड सर्विसेज जैसे क्षेत्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। ह्यूमन रिसोर्सेज और फाइनेंशियल वर्टिकल जैसे प्रोफाइल में काम करने वाले इस प्रैक्टिस को आसानी और तेजी से स्वीकार कर सकते हैं।
फिलहाल तो हैं ये नियम
Ab Karna Hoga Hafte
मौजूदा समय में आठ घंटे की शिफ्ट के साथ- साथ सप्ताह में छह दिन कार्य होता है और कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी भी दी जाती है। प्रस्ताव के अनुसार, कोई भी कर्मचारी कम से कम आधे घंटे के इंटरवल के बिना पांच घंटे से अधिक लगातार काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें
In Karano Se Haari Team India, Warna Kuch Aur Bhi Ho Sakta Tha Parinaam,Padhein Poori Khabar
America Me Sabse Bade Toornament Ke Dauran Chala Kisan Adnolan Ka Vigyapan,Kya Hai Poori Khabar
Aashiq Ne Lagayie Ladki Ko Aag, Magar Aashiq Ki Hi Ho Gayi Jalne Se Maut,Kya Hai Poori Khabar