Vaccine Covishield Ko Manzoori Is Date se Hoga Teekakaran, Covishield vaccine approved news,Covishield corona vaccine new updates,Covishield vaccine news update news in hindi
Vaccine Covishield Ko Manzoori Is Date se Hoga Teekakaran }} नए साल 2021 में पूरे देश में दो जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राय रन से पहले ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी की तैयारी कर ली गई है।
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से कोविशील्ड को लेकर भारत में तमाम परीक्षण किए जा रहे थे। बहरहाल, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है Covishield vaccine approved news
कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ शुक्रवार को हुई सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति की बैठक में मंजूरी की बात को लेकर विचार-विमर्श के बाद यह सिफारिश की गई है।
इस वैक्सीन की सिफारिश के तहत ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी है। Covishield vaccine news update news in hindi
दरअसल, आपको बता दें की सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति ने कोविशील्ड को मंजूरी देने का अनुमोदन किया है अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) इस अनुमोदन पर विचार कर इसको अंतिम रूप से मंजूरी देने पर काम करेगा।
और अगर ऐसा होता है तो यह देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली पहली वैक्सीन बन जाएगी। साथ ही साथ आपको बता दें कि केंद्र सरकार टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए पहले से ही तैयारी में लगी हुई है।
हालांकि इसी बीच सूत्रों का कहना है कि समिति की बैठक अभी जारी है। भारत बायोटेक का प्रजेंटेशन भी अभी चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के में , डीसीजीआई के समक्ष समिति उचित निर्णय लेकर अपनी सिफारिश करेगी।
इसके बाद डीसीजीआई का फैसला ही अंतिम फैसला रहेगा। आपको बता दें कि पिछले वर्ष देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद डीसीजीआई ने दवाओं को मंजूरी देने से जुड़े अपने नियमों में बदलाव करके इन्हें और भी सख्त कर दिया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक
Vaccine Covishield Ko Manzoori
आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की।
बैठक इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस बैठक में वैक्सीन को आपात मंजूरी देने पर विचार होना था। बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल देने पर विचार किया गया।
दिल्ली सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बोले कि पहले चरण में वैक्सीन लगाने की तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है।
जिन लोगों को पहले वैक्सीन देनी है उनकी सूची भी तैयार है। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीन का ड्राय रन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।
हर्षवर्धन ने दो जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन के ड्राय रन को लेकर बताया है ,की ‘स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची बना ली गई है और उसे कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा।
जिस तरीके से हम चुनावों के दौरान तैयारी करते हैं, उसी तरह हमें सभी मेडिकल टीमों के हर एक सदस्य को जिम्मेदारी से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।’
Related Post
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari
Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun
Mohan Bhagwat Paschim Bangal Pahunche Chunav Se Pehle Pakad Mazboot Krne Me Laga Sangh