5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara , hola mohalla kab se shuru hua , hola mohalla ki shuruat kab se hui , hola mohalla punjab news samchar hindi
5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara
भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न प्रकार की जातियों के लोग रहते हैं कई प्रकार के धर्म के लोग है और कई प्रकार के त्योहार यहां मनाये जाते हैं भारत में मॉडरेट टाइप ऑफ क्लाइमेट पाया जाता है और एग्रीकल्चर क्वालिटी विश्व में सबसे बेहतर है वंही भारी तादाद में इसकी उपज भी होती है 5 Nagaadon Ki Goonj
वंही आपको बता दे होली का त्यौहार नजदीक आ गया हैं ऐसे में जनता ने भी तैयारिया शुरू कर दी है हालाँकि ये होली कोविड होली होगी क्योंकि इस वक़्त देश में कोरोना मामलों की संख्या भरी तादात में बढ़ रही है और कई पाबंदियों के साथ देश में होली मनाई जाएगी
होला मोहल्ला की कुछ ख़ास बातें
5 Nagaadon Ki Goonj
वंही आपको बता दें पंजाब के खास पर्वों में शामिल होला मोहल्ला का बुधवार को किला आनंदगढ़ साहिब में पांच नगाड़े बजाकर शुभारंभ किया है । यह पर्व 24, 25 और 26 मार्च को श्री कीरतपुर साहिब में मनाया जाएगा। इसके बाद 27, 28 और 29 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में पर्व का आयोजन होगा।
वंही 29 मार्च को मोहल्ला निकाला जाएगा।। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की संरचना के बाद होला मोहल्ला का पर्व मनाने की शुरुआत की थी। 5 Nagaadon Ki Goonj
एक बनावटी युद्ध के बाद इस पर्व की शुरुआत हुई थी। होला मोहल्ला में बिना शारीरिक क्षति पहुंचाए युद्ध के जौहर दिखाए जाते हैं।
आपको बता दें भाई काहन सिंह जी नाभा ने ‘गुरमति प्रभाकर’ में होला मोहल्ला के बारे में बताया है कि यह एक बनावटी हमला होता है, जिसमें पैदल और घुड़सवार शस्त्रधारी सिंह दो पार्टियां बनाकर एक खास जगह पर हमला करते हैं। 5 Nagaadon Ki Goonj
आपको बता दें वर्ष 1757 में गुरु जी ने सिंहों की दो पार्टियां बनाकर एक पार्टी को सफेद वस्त्र पहना दिए और दूसरे को केसरी फिर गुरु जी ने होलगढ़ पर एक गुट को काबिज करके दूसरे गुट को उन पर हमला करके यह जगह पहली पार्टी के कब्जे में से मुक्त करवाने के लिए कहा।
बंदूक आदि हथियार की मनाही की गई
इस दौरान तीर या बंदूक आदि हथियार बरतने की मनाही की गई क्योंकि दोनों तरफ गुरु जी की फौजें ही थीं। आखिरकार केसरी वस्त्रों वाली सेना होलगढ़ पर कब्जा करने में सफल हो गई। 5 Nagaadon Ki Goonj
गुरु जी सिखों का यह बनावटी हमला देखकर बहुत खुश हुए और बड़े स्तर पर प्रसाद बनाकर सभी को खिलाया गया तथा खुशियां मनाई गईं। उस दिन से श्री आनंदपुर साहिब का होला मोहल्ला दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है।
Written By : Kriti Mishra
यह भी पढ़ें
National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein
Cheen Nahi Ja Pa Rahe Bhartiya Chhatr , Sthiti Sudharne Me Laga Bhartiya Dootawaas
RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , Tejasvi Samet Party Ke Anya Karyakarta Hirasat Me
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?