Cheen Nahi Ja Pa Rahe Bhartiya Chhatr , indian student study in china news samachar hindi , bhartiya chatra padhai ke liye cheen nahi ja pa re hain chatra , china study permit for indian students
दुनिया को चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाला कपटी देश चाइना की हरकतें हमेशा से निंदनीय रही है चाइना के शहर वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को ताभाई के मोड़ पर लाकर खड़ा दिया। सभी देशों की अर्थव्यस्ता धरातल पर आ गिरी। Cheen Nahi Ja Pa
और करोड़ों लोगों की इस वायरस की वजह से जान चली गयी। वंही भारी तादात में लोगों ने अपनों को खो दिया। कई देशों को खड़े होने में ना जाने कितना वक़्त लगेगा। Cheen Nahi Ja Pa
देश को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
भारत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है भारत के आर्थिक राज्य महाराष्ट्र की हालत अभी भी नाजुक है और वहां कई प्रकार कि पाबंदिया भी लगा दी गयी है इस वायरस के चलते भारत सरकार ने सतर्कता बरतते हुए विदशो में पढ़ रहे भारतीय छात्र को एयर लिफ्ट करवा लिए था।
वंही चीन के विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं में पढ़ने वाले ये छात्र कोरोना संक्रमण के दौरान भारत आ गए थे लेकिन अब चीनी प्रशासन की कड़ी बंदिशों के चलते ये वापस चीन नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे इन छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। Cheen Nahi Ja Pa
वंही अब चीन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह हजारों भारतीय छात्रों के संबंध में चीनी अधिकारियों से बात कर रहा है और उन्हें छात्रों की चिंता से अवगत करा रहा है वंही अब चीन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह हजारों भारतीय छात्रों के संबंध में चीनी अधिकारियों से बात कर रहा है और उन्हें छात्रों की चिंता से अवगत करा रहा है
चीन में कुल कितने छात्र करते हैं पढ़ाई
आपको बता दे चीन में कुल 4.40 लाख विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं। इनमें से 23 हजार भारतीय छात्र हैं। ज्यादातर भारतीय छात्र भारी शुल्क देकर चीनी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। Cheen Nahi Ja Pa
बड़ी संख्या विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों की भी है। लेकिन अब चीन में कोरोना का संक्रमण कमजोर पड़ चुका है और वहां की गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, तब ये छात्र बंदिशों के चलते फिर से चीन नहीं जा पा रहे हैं।
चीन के अधिकारी इनसे भारत में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन प्रयोगात्मक पढ़ाई से दूर ये छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।वंही आपको बता दे भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह पूरे मामले को चीनी अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए और कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय छात्र जल्द चीन आएं और अपनी बाकी पढ़ाई पूरी करें।
Written By : Kirti Mishra
यह भी पढ़ें
Cheen Nahi Ja Pa
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?
International Day of Forest , Agar Jungle Huein Kam To Badh Jayengi Maanavjaati Ki Mushkilein