Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , sindhiya on 100 karod ki vasooli news samachar hindi , scindhiya ne congress par kiye vaar , jotiraditya sindiya ne 100 karod ki baat kahi
Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar
भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा में वित्तिय बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तभी कांग्रेस के कई सांसद बीच में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर टिप्पणी करने लगे Jyotiraditya Scindia Ne Congress
जब कांग्रेस सांसद टिप्पड़ी कर रहे थे तभी सिंधिया ने भी पलटवार करते हुए उनको महाराष्ट्र की याद दिलाते हुए कहा कि मुंह मत खुलवाओ, 100 करोड़ रुपए एक गृह मंत्री के द्वारा लिया जा रहा था।
100 करोड़ का हिसाब दो – सिंधिया
आप 15 लाख की बात करते हो, आप पहले 100 करोड़ का हिसाब दो। मेरा मुंह मत खुलवाना, नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा। आगे उन्होंने कहा यह बात सही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। Jyotiraditya Scindia Ne Congress
यह भी सही है कि जो बढ़ोतरी हुई है उसका बंटवारा क्या है आपको बता दे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर आरोप लगाए थी कि उन्होंने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खर्चा निकालने के बाद 40 फीसदी हिस्सा राज्य और 60 फीसदी हिस्सा केंद्र को मिलता है। 60 फीसदी में से 42 फीसदी राज्य को जाता है। राज्य को उस राशि का 64 फीसदी मिलता है और 36 फीसदी केंद्र के पास रहता है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा
आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के सबसे ज्यादा दाम हैं। यहां आप सरकार को दुहाई दे रहे हैं, लेकिन वहां कोई कदम नहीं उठाते हैं. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। Jyotiraditya Scindia Ne Congress
वंही कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में वित्त विधेयक, 2021 पर चर्चा की शुरूआत करते कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था महामारी के पहले ही खराब दौर से गुजर रही थी लेकिन स्थिति में सुधार के लिए बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें
Jyotiraditya Scindia Ne Congress
National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein
Cheen Nahi Ja Pa Rahe Bhartiya Chhatr , Sthiti Sudharne Me Laga Bhartiya Dootawaas
RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , Tejasvi Samet Party Ke Anya Karyakarta Hirasat Me
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?