Tuesday, September 17, 2024
Homeटेक न्यूज़Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein

Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein

Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein , vivo x60 mobile rate , vivo x60 smartphones ki Specifications , vivo x60 series smartphones launching date

Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein

आज के इस आधुनिक दौर में स्मार्ट फ़ोन ने टीवी और DSLR की जगह लेली और एक फ़ोन से सारे काम मिनटों में हो जाते है आप में से कई लोग फ़ोन के शौक़ीन होंगे। Vivo X60 Series Smartphones

और इस कोरोना काल ने स्कूल और कॉलेज को फ़ोन चलने को मजबूर कर दिया है वंही आपको बता दे भारत में वीवो ने अपनी Vivo X60 Series लॉन्च कर दी है।

कंपनी अपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60 Pro+, X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन लेकर आई है। वीवो के नए स्मार्टफोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी कैपबिलिटी, प्रीमियम स्लीक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आए हैं। Vivo X60 Series Smartphones

Vivo X60 Series Smartphones की क्या हैं Starting Price

अपने इन नए स्मार्टफोन में बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए वीवो ने इन्हें ZEISS के साथ मिलकर बनाया है। वीवो के इन स्मार्टफोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।वंही Vivo X60 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है।

यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वीवो X60 की है। वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये है। अगर बात Vivo X60 Pro के प्राइस की करें तो इसकी कीमत 49,990 रुपये है।

यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आया है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है।

Vivo X60 Series Smartphones Specifications
Vivo X60 Series Smartphones

अब हम आपको बताएंगे इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है।

यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन के पीछे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का GN1 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर, 32 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4,200 mAh की बैटरी ही, जो 55 W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Written By : Kriti Mishra

यह भी पढ़ें

Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , Kaha 100 Kaord Ki Ho Rahi Thi Vasooli 

5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara

Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya , Magar Doosra Vaikalp Bhi Maujood, Padhein Poori Khabar

Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha 

Amit Shah Ne  Keral Me Kiya Roadshow , Congress Par Jamke Kiye Vaar

100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar , Padhein Poori Khabar

National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar

45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar

Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments