Monday, December 23, 2024
Homeक्राइम35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha...

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar , Jaaniye Kaun Hai Ye Romeo

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar , japan me 35 girlfriend se ek sath kiya date , 25 girlfriend ko ek sath le gaya date par , 35 girlfriend ko ek sath date par le gaya

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar

कहा जाता है प्यार अंधा होता है और जब यह परवान चढ़ता है तो हर गलत चीज भी सही नजर आने लगती है और इंसान खुद का ही होश संभालने में नाकामयाब हो जाता है दुनिया मानो उसे अपनी मुट्ठी में नजर आने लगती है और इस मोहब्बत में पड़ा शख्स मानो हवा में उड़ने लगता है लेकिन कहा तो यह भी जाता है 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

कि मोहब्बत हर किसी को जिंदगी में एक बार ही होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतने बेहतरीन पल को सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार जीना चाहते हैं ऐसी ही एक कहानी हमारे सामने आई है जिसमें एक रोमियो ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 35 लड़कियों के साथ अपनी प्यार की कहानी रचाई।

जी हां रोमियो पर प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि उसने 35 लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उनसे लगातार मिलता-जुलता रहा तोहफे लेता रहा और बड़ी बात यह किसी एक को भी शक तक नहीं होने दिया

एक गलती पड़ी भारी
35 Girlfriend Se Ek Sath Date

कहते हैं ना की ऐसी चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुपती जिस वजह से रोमियो की भी एक गलती उस पर भारी पड़ गई अब वह गलती क्या है जिससे रोमियो की जूलियट के सामने उसका सच आ गया यह आज हम आपको बताएंगे।

आपने एक बात में ज्यादा से ज्यादा एक या दो गर्लफ्रेंड वाले तो कई मामले सुने होंगे लेकिन अगर हम आपसे तो हैं एक ऐसा शख्स है जो एक ही वक्त में 35 गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है तो आप क्या कहेंगे हम जानते हैं आपका रिएक्शन जरूर ही चौकाने वाला होगा लेकिन हैरान मत हुई है यह मामला सच है और यह जापान से आया है जहां एक साथ एक ही बात पर 35 लड़कियों को डेट कर रहा था। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

लेकिन जब इस रोमियो की कहानी उसकी जूलियट के सामने आई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने एक ही समय में 35 अलग-अलग महिलाओं के साथ संबंध रखने के जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान 39 साल के ताकाशी मियागावा के रूप में हुए मामले का खुलासा बड़े ही अनोखी और दिलचस्प तरीके से हुआ है।

कैसे परवान चढ़ा ताकाशी का प्यार?

दरअसल शुरुआत कुछ इस प्रकार हुई थी जब ताकाशी की पहली गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो से बेहद खास और अच्छा महसूस हुआ जिसके बाद उसके अंदर तो से लेने की लालसा बढ़ती गई जिसके चक्कर में उसने पांच में नई नई गर्लफ्रेंड बनाना शुरू कर दिया ताकाशी की इस लालसा ने उसके गर्लफ्रेंड का आंकड़ा कुछ ही दिन में 35 तक पहुंचा दिया। लेकिन इस पूरे मामले में खास बात या रही थी उसने अपने सबसे पहली और पुरानी गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा इन सब 35 की 35 लड़कियों को एक साथ डेट करता रहा। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

ताकाशी ने अपना बर्थडे भी सबके साथ मनाकर, महंगे महंगे तोहफे लिए।

ताकाशी ने अपने प्यार भरी इस कहानी में इतना तो दिमाग लगाया कि उसने अपने सभी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन अलग-अलग बताया जैसे कि किसी को 22 फरवरी किसी को 19 जुलाई किसी को 21 दिसंबर तो किसी को 7 अप्रैल लेकिन टाकाशी का वास्तविक जन्मदिन 14 नवंबर को होता है लेकिन उसने अपने जन्मदिन की सबको अलग-अलग तरीके बता कर सभी गर्लफ्रेंड से अलग-अलग पार्टी और महंगे महंगे तोहफे जन्मदिन के उपलक्ष में लिए।

इस पूरे मामले का आरोपी पार्ट टाइम भरकर है जो लोगों के घर घर जाकर सामान बेचता है इसके चलते ही उसने सभी महिलाओं से अपने मार्केटिंग के काम के जरिए ही मिला जिसमें उसने इन महिलाओं को अपने सामान भी चाहिए और फिर धीरे-धीरे उनसे संबंध बनाने की कोशिश करके उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाता गया।

पुलिस की कार्यवाई मे हुआ खुलासा
35 Girlfriend Se Ek Sath Date

एक दिन अचानक ही उसकी सभी गर्लफ्रेंड में से एक महिला को आरोपी से कुछ धोखा मिलने का एहसास हुआ जिसकी शिकायत उसने पुलिस के पास जाकर की और जब पुलिस ने इस मामले पर जांच की तो वह भी हैरान रह गई जिसके चलते आरोपी की एक के बाद एक 35 गर्लफ्रेंड सामने आई और जिनमें से ज्यादातर महिलाएं सिंगल ही थी

जिसके बाद महिलाओं ने बताया कि आरोपी उन्हें झूठे प्यार का इजहार कर के शादी का झांसा देकर फसा रहा था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही मीडिया ने अब इसे नया नाम दे दिया है जिसके चलते इसे ‘जापानी रोमियो’ के नाम से जाना जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी महिलाओं ने आरोपी को एक से बढ़कर एक महंगे महंगे तोहफे दिए हैं जिनमें से किसी ने कपड़े गाड़ी और यहां तक कि कैश भी दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पास कोई एक अपना रहने तक का ठिकाना नहीं है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एक साथ 35 महिलाओं को शादी का धोखा देने और संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments