27 July Tak Hirasat Me Rahenge Raj Kundra , Court Se Nahi Mili Rahat , raj kundra ko nahi mili bail, raj kundra pornography case uodates , raj kundra ki court ne bhaeja hirasat me
पॉर्न वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। आपको बता दें कि पोर्न वीडियो बनाने और मोबाइल एप पर स्क्रीम करने के लिए 19 जुलाई को राज कुंद्रा गिरफ्तार किए गए थे। गौरतलब है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से ठीक पहले मड आइलैंड में स्थित एक बंगले पर छापेमारी की गई थी जहां पर क्राइम ब्रांच द्वारा कुछ लोगों को रंगे हाथो पकड़ा गया था।
27 जुलाई तक बढ़ाई गई रिमांड
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इस दौरान पूछताछ के बाद उन्हें 23 जुलाई तक हिरासत में रखने का फैसला लिया गया था।वहीं आज 23 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि 27 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया है ।इसके साथ ही रायन थारप की रिमांड बढ़ाई गई है।
सट्टेबाजी में इस्तेमाल करते थे पोर्नोग्राफी से कमाया हुआ पैसा
मुंबई पुलिस को आशंका है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी से जो पैसे कमाते है,उसका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में करते हैं।इस लिए शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के यस बैंक के खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के खाते के बीच की लेनदेन की जांच होनी चाहिए। क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए राज कुंद्रा को दोबारा जेल ले जाएगी।
क्राइम ब्रांच में लगाया राज कुंद्रा पर आरोप
क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज कुंद्रा पूछताछ के दौरान सही से जवाब नही दे रहे है, राज कुंद्रा ने बताया कि कई दिनों पहले प्रदीप बक्शी को हॉटशॉट एप बेच चुके है।बता दें कि प्रदीप कुंद्रा राज कुंद्रा के रिश्तेदार हैं।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक व्हाट्सएप चैट सामने आई थी जिसमें यह पता चला था कि राज ने पोर्न मूवीस बनाने के बिजनेस में अच्छी रकम कमाई है।पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा इन फिल्मों से प्रतिदिन तकरीबन आठ लाख की राशि कमाते थे।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Supreme Court Ne Lagai Keral Sarkar Ko Fatkar , Bakreid Par Lockdown Me Chhoot Dene Se Naraz Hai SC
Kendra Corona Se Hui Mauton Ka Wahi Deta Dikhata Hai Jo Rajya Use Dete Hain – Health Minister
Supreme Court Ne Activist Ko Aaj Hi Riha Karne Ke Diye Aadesh , Activist Par Rajdroh Ke Hain Aarop
Kanwar Yatra Par Rok Aur Bakreid Me Chhoot Dene Par Supreme Court Ne Sarkar Se Manga Jawab