26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak , videsh Mnatralay Ki afghanistan ko lekar biathk, afghanistan ke mudde par videsh mantralay ne ki baithak
अफगानिस्तान में तालिबान के पूरी तरह कब्जा करने के बाद से इसका असर भारतीय राजनीति (Indian Politics) से लेकर व्यापार तक पड़ता दिख रहा है। वहीं इन मुसीबतों के बीच विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी है।
विदेश मंत्री बोले अफगानिस्तान के घटनाक्रम के देखते हुए , प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को संक्षिप्त जानकारी देने का आदेश दिया है। 26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak
26 अगस्त को बुलाई सर्वदलीय बैठक
26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान संकट को लेकर 26 अगस्त की सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मंत्री प्रह्लाद जोशी इस बैठक को कॉर्डिनेट करेंगे। इसके कुछ ही देर बाद पश्चिम बंगााल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बैठक में शामिल होंगी।
अफगान शरणार्थियों का विरोध प्रदर्शन
26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak
वहीं दिल्ली (New Delhi) में संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के सामने ही अफगान शरणार्थियों का विरोध प्रदर्शन बिना रुके जारी है। अफगान शरणार्थी मांग कर रहे हैं कि सभी अफगानों के लिए शरणार्थी का दर्जा, किसी तीसरे देश के लिए पुनर्वास विकल्प और भारत सरकार से उन्हे सुरक्षा मिले।
बता दें की इस प्रदर्शन पर वार्ता करते हुए भारत में अफगान समुदाय के प्रमुख अहमद जिया गनी (Ahmed Zhiya Ghani) ने बताया कि भारत में कुल 21,000 से ज़्यादा अफगान शरणार्थी हैं और वे सभी अपने वतन अफगानिस्तान लौटना भी नहीं चाहते हैं।
भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार की कोशिश अब भी जारी
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे हुए सभी भारतीय नागरिकों और अफगानों को निकालने के लिए भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से हर प्रकार के संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए अब काबुल से रोजाना दो उड़ानें संचालित करने की इजाज़त भी दे दी गई है। भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह हिंदुओं और सिखों की सहता तो करेंगे ही बल्कि साथ-साथ अफगानिस्तान में अपने सहयोगियों की भी सहायता करेगी । 26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak
यह भी पढ़ें
Shaili Singh Ne World 20 Atheltics Championship Me Jeeta Silver , Padhein Poori Khabar
G7 Netaon Ke Sath Baithak Karenge Biden, Afghanistan Ke Mudde Par Hogi Baat\
Pakistan Ke Lahor Me Mahila Ke Sath Chhed Chhad Ka Video Viral , Imran Sarkar Ki Logon Ne Ki Thu-Thu
Maharashtra Me Hua Dardnak Sadak Hadsa , Sariye Se Bhara truck Palta , 13 Majdooron Ki Gai Jaan
Punjab Me Bhajpa Ko Laga Jhatka , Kai Netaon Ne Chhodi Party , Jaaniye Kya Hain Poori Khabar
Munawwar Rana Ke Khilaf Hua Mukadma Darj , Talibaniyon Se Ki Thi Valmiki Ki Tulna