लखनऊ : पूरे देश में इस समय धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है. इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा गया है.निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
उधर, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि धार्मिक स्थलों से 125 लाउडस्पीकर उतरवा लिए हैं. वहीं, 17,000 स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की गई है. सोमवार को यूपी के ADG प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “हमने लगभग 125 लाउडस्पीकर उतरवा लिए हैं और लोगों ने लगभग 17,000 स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की है. अलविदा की नमाज के लिए संवेदनशील जनपदों में विशेष प्रबंध किए गए हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व हो उसे परंपरागत तरीके से मनाया जाना है. ध्वनि प्रदूषण में हाई कोर्ट के निर्णय का अनुपालन है.
Read More : ठेकेदार की मनमानी से आम जनमानस है परेशान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिये थे कि त्योहारों के दौरान माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और नये आयोजनों और नये स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाए. योगी ने कहा था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए और अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए.
अपने क्षेत्र में रहें अधिकारी
सीएम योगी ने कहा कि तहसीलदार हो, एसडीएम हो थानाध्यक्ष हो अथवा सीओ आदि, सभी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराए का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।

