Ye Kisi Party Ki Sarkar Nahi Modi Ki Sarkar Hai Jise Companiyan Chala Rahi- Rakesh Tikait , rakesh tikait kya bole modi par , rakesh tikait on modi sarkar , tikat on modi sarkar , tikait ne modi par sadha nishana
कृषि कानून को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।बता दें कि पिछले 7 महीनों से किसान कृषि कानून के विरोध में अड़े हुए हैं।इस दौरान एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह किसी पार्टी की सरकार नहीं बल्कि मोदी की सरकार है जिसे कंपनियां चला रही हैं Ye Kisi Party Ki Sarkar Nahi
कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार में तनाव
बता दे कि कृषि कानून के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तनाव अब तक जारी है।किसान और सरकार बातचीत से पहले अपनी अपनी शर्तों को लेकर अड़े हुए हैं जहां सरकार ने सिर्फ कृषि कानून के प्रावधानों पर चर्चा करने की बात कही है तो वहीं कृषि संगठनों ने किसी भी चर्चा से पहले कानून ही वापस लेने की मांग रखी है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
Ye Kisi Party Ki Sarkar Nahi
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा अगर यह सरकार किसी पार्टी की होती तो वह जरूर बात करती ,यह सरकार किसी पार्टी की नहीं है जब वोट दिया तो छोटे-छोटे बच्चे कह रहे थे कि अबकी बार मोदी सरकार, यह सबको पता है कि मोदी सरकार है लेकिन मोदी सरकार को चला रही कंपनी यह है मामला और इसीलिए बात नहीं हो पा रही। Ye Kisi Party Ki Sarkar Nahi
आम आदमी हो रहा बर्बाद-राकेश टिकैत
इसके अलावा राकेश टिकैत ने आगे कहा आम आदमी बर्बाद हो रहा है और किसान बर्बाद हो रहे हैं सब कुछ महंगा हो गया है महंगाई दर आज आउट ऑफ कंट्रोल चल रही है।कंपनी की सरकार जब तक कानून वापस नहीं लेगी तब तक घर वापसी नहीं होगी ।
सरकार के साथ बातचीत को लेकर किसान नेता ने क्या कहा,जानिए?
Ye Kisi Party Ki Sarkar Nahi
कृषि कानून के खिलाफ सरकार के साथ बातचीत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा अगर केंद्र सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है तो उसे शर्त नहीं रखनी चाहिए थी।बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत की यह टिप्पणी उस बयान के बाद आई है
जिसमे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 3 नए कृषि कानून किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे तथा यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार इन कानूनों को छोड़कर छोड़कर दूसरे मुद्दों पर प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया मोदी सरकार पर आरोप
बा दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहले भी हमने कहा है कि जब भी सरकार तैयार होगी हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार यह कहकर इसे सशर्त क्यों बना रहे हैं कि वह कृषि कानून वापस नहीं लेंगे ।इसके अलावा राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कारपोरेट के दबाव में काम कर रही है। राकेश टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा भले ही वे किसानों से बात कर ले लेकिन उन्हें कॉर्पोरेट चला रहे हैं।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Mohan Bhagwat Ke Bayan Par Sangh Me Aapas Me Bhide Log , Apne Bayanbaaji Me Khud Hi Phase Bhagwat
Jaaniye Kab Se Shuru Hongi Kanwar Yatra , CM Yogi Ne Diye Nirdesh
Thawar Chand Gehlot Bane Karnataka Ke Naye Rajyapal , Sindhiya Ke Liye Bhi Banai Jagah
Rafael Deal Par Rahul Gandhi Ne Modi Sarkar Ko Ghera, Jaaniye Kya Bole Rahul Gandhi