पटनाः बिहार विधानसभा में गुरुवार को सीपीआई नेताओं ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा में मौजूद मार्शल्स ने उन्हें पकड़कर बाहर कर दिया। कुल आठ विधायकों को आज सदन से बाहर किया गया। वीडियो में दिख रहा है कि मार्शल एक-एक करके विधायकों को सदन से निकालकर बाहर बिठा देते हैं।
#WATCH | Patna: Marshals of Bihar Legislative Assembly carry CPI(ML) MLAs out of the House after they created a ruckus in the House over the law and order situation in the state. A total of eight such MLAs were carried out of the House. pic.twitter.com/wffbggTUIA
— ANI (@ANI) March 31, 2022
इस दौरान विधायकों को नारे लगाते हुए सुना जा सकता
इस मामले पर सीपीआई (एम-एल) के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा, ‘महिलाओं पर हत्याओं और अत्याचारों का सिलसिला जारी है। हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा कर तनाव को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। हम इस पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन यह सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने हमें मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया।
Read More:नए संसद भवन उद्धघाटन कार्यक्रम के विरोध में विपक्षी दल निकल सकते है पैदल मार्च
विधानसभा में गुरुवार को सीपीआई नेताओं ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने सदन में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा में मौजूद मार्शल्स ने उन्हें पकड़कर बाहर कर दिया। कुल आठ विधायकों को आज सदन से बाहर किया गया। वीडियो में दिख रहा है कि मार्शल एक-एक करके विधायकों को सदन से निकालकर बाहर बिठा देते हैं।