Friday, September 20, 2024
Homeटेक न्यूज़Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah , Ho Sakta Hai Apka...

Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah , Ho Sakta Hai Apka Wahtasapp Hack

Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah , Ho Sakta Hai Apka Wahtasapp Hack , whatsapp hack news hindi , whatsapp hack hone ki afwah 

Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक , इंस्टाग्राम इन सब पर हमेशा कोई न कोई अप्डेट्स होते रहते है । जिसके माध्यम से हमें इन एप्स में नए – नए फीचर्स मिलते रहते है। लेकिन कभी – कभी अप्डेट्स के नाम पर कुछ लोग लिंक्स के जरिये इन एप्स में वायरस फैलाने की कोशिश करते है। Whatsapp Ko lekar Failai

वही इस समय भी व्हाट्सऐप को लेकर एक अफवाह फैलाई जा रही है जिसके बारे में साइबर विशेषज्ञों लिंक के जरिये फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है ।इस लिंक में दावा किया जाता है कि व्हाट्एसऐप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नए नए फीचर्स जुड़ जायेंगे । 

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्एसऐप की तरह से आधिकारिक अद्यतन के लिये है । लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित उपयोगकर्ता का फोन हैक हो सकता है इसके साथ ही यह भी संभव है कि वह आगे व्हाट्एसऐप का उपयोग न कर पाए।

क्या कहना है साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ का
Whatsapp Ko lekar Failai

इस बारे में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने बताया कि ‘‘व्हाट्एसऐप पिंक को लेकर सवाधान! एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है । व्हाट्सऐप पिंक के नाम से उपलब्ध किसी भी पर क्लिक न करें । लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा ।’’

वहीं साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी वोयागेर इनफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या एप्पल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा एपीके या अन्य मोबाइल ऐप को इंस्टॉल न करें। Whatsapp Ko lekar Failai

उनका कहना है कि इस प्रकार के ऐप से आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है और फोटो, एसएमएस, संपर्क आदि जैसी सूचनाएं चुरायी जा सकती हैं । इस बारे में संपर्क किये जाने पर व्हाट्स ऐप ने कहा, ‘‘अगर किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं,

उसका जवाब देने से पहले पूरी जांच कर ले और सतर्क रुख अपनाये । व्हाट्सऐप पर हम लोगों को सुझाव देते हैं कि हमने जो सुविधाएं दी हैं, उसका उपयाग करें और हमें रिपोर्ट भेजे, संपर्क के बारे में जानकारी दे या उसे ब्लॉक करे ।’’ Whatsapp Ko lekar Failai

Written By Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , Pita Ne Naale Kinare Dafnai Laash

Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari , Lekin Chunav Prachar Ab Bhi jaari

Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai Aur Kaise Bachaye Khudko Is Qaher Se

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments