Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai , kya corona virus hawa se bhi failta hai , kya corona hawa se faelta hai , kya karona hava se bhi hota hai , hawa me bhi rehta hai corona virus , kya corona virus hawa se bhi hota hai
Hawa Se Fail Raha Corona ?
कोरोना वायरस जिसका नाम सुनते ही लोग डरने लगे है। इस वायरस से न जाने कितने लोगों की मौत हो गयी और न जाने अभी कितनी मौतें होनी बाकी है। इस वायरस को आये हुए लगभग 15 महीने हो चुके है । परंतु इससे निपटने का अभी तक कोई सफल हल नही निकाला जा सका है। Hawa Se Fail Raha Corona
दुनियाभर के शोधकर्ता लगातार इससे निपटने के प्रयासों में लगे हुए है। इस बारे में कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस गर्मियों में ज्यादा फैलता है तो कुछ का कहना है कि यह सर्दियों में ज्यादा फैलता है। जिसके बाद भारत सरकार के 17 वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद बताया कि गर्मी के कारण वायरस के फैलने की क्षमता बढ़ जाती है ।
सांस लेने पर स्प्रे की तरह फ़ैल रहा कोरोना
इस बारे में सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिकुलर बॉयोलॉजी (CCMB) हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ. राकेश के. मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में सांस तेजी से भाप बन जाती है।
ऐसे में जब कोई संक्रमित व्यक्ति सांस छोड़ता है तो वायरस छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाता है। वायरस के अतिसूक्ष्म कण सांस के साथ स्प्रे की तरह तेजी से बाहर आते हैं। फिर देर तक हवा में रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क उस जगह पहुंचता है तो उसके संक्रमित होने की आशंका होती है। Hawa Se Fail Raha Corona
हालांकि, खुले वातावरण में संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन अगर किसी हॉल, कमरे, लिफ्ट आदि में कोई संक्रमित व्यक्ति छींक भी दे, तो वहां मौजूद लोगों को संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
हवा में वायरस के असर को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने हैदराबाद और माेहाली में 64 जगहों पर सैंपल लिए। इसमें अस्पतालों के ICU, सामान्य वार्ड, स्टाफ रूम, गैलरी, मरीज के घर के बंद और खुले कमरे, बिना वेंटिलेशन और वेंटिलेशन वाले घर शामिल हैं।
इस रिसर्च में यह कुछ ऐसे सवालों के जवाब ढूंढें गये जिससे यह पता किया जा सके की कोरोना कब और किन परिस्थितियों में अधिक प्रभावी होता है –
क्या हवा से फ़ैल रहा है वायरस ?
Hawa Se Fail Raha Corona
नहीं। CCMB के पूर्व डायरेक्टर डॉ. सीएच मोहन राव के मुताबिक, वायरस हवा में भी फैल रहा है, लेकिन हवा से नहीं फैल रहा। उदाहरण के लिए किसी जगह संक्रमित व्यक्ति खांसता है तो उस 2-3 मीटर के दायरे में आने वाला व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।
क्या बंद कमरे ज्यादा खतरनाक हैं?
जिस हॉल में कोविड मरीज ने समय बिताया हो, वहां हवा में वायरस के कण 2-3 मीटर के दायरे में मौजूद रहते हैं। इसीलिए, घर में इलाज करा रहे लोगों को हवादार कमरे में रखने की सलाह दी जाती है। Hawa Se Fail Raha Corona
घर में जो पॉजिटिव नहीं, क्या उसे भी मास्क पहनना जरूरी है?
यदि घर में किसी व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया हो या उसमें कोरोना के लक्षण हों तो उनके लिए मास्क अनिवार्य है ही, इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी हर वक़्त मास्क पहनना चाहिए।
कौन- कौन सी ऐसी जगह है, जहां वायरस का खतरा ज्यादा है?
Hawa Se Fail Raha Corona
टॉयलेट। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जिस टायलेट का प्रयोग कर रहे हैं, उसका प्रयोग पिछले 30 मिनट में नहीं किया गया हो। टायलेट में मास्क पहनना बेहद जरूरी है। हाथ धोने के लिए साबुन ही बेहतर है।
यात्रा करते वक्त संक्रमण की कितनी संभावना रहती है?
यदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना है, तो 30 मिनट से ज्यादा सफर करने से बचना चाहिए। प्रयास करें कि यात्रा को छोटे-छोटे हिस्सों में पूरा करें। अगर मास्क लगा हो तो संक्रमित व्यक्ति के पास 30 मिनट तक रहने से भी वायरस से बचा जा सकता है। Hawa Se Fail Raha Corona
Written By Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla
Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko Dekhte Hue Liya Faisla
Pakshim Bangaal Me Mila BJP Karykarta Ka Shav , Bhajpa Ne Kiya Hangama
WHO Ne Food Guidelines Jaari Ki Corona Se Bachne Ke Liye Kya Khaye Aur Kya Na Khaye ?