Saturday, May 10, 2025
Homeव्यापारवैक्सीन मैन अदार पूनावाला बनाएंगे फिल्में, खरीदी करण जौहर की आधी कंपनी

वैक्सीन मैन अदार पूनावाला बनाएंगे फिल्में, खरीदी करण जौहर की आधी कंपनी

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है और इसके लिए डील भी हो गई है, जो 1000 करोड़ रुपये की है। भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये डील अब तक की बड़े सौदों में शामिल होगी। ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माय नेम इज खान’ जैसी हिट फिल्में देने वाले करण जौहर ने ये सौदा दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन अदार पूनावाला के साथ किया है।

यश जौहर ने की थी स्थापना

दिवंगत यश जौहर द्वारा 1976 में स्थापित धर्मा प्रोडक्शंस करण जौहर के नेतृत्व में बॉलीवुड में एक पावरहाउस बनकर उभरा है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इसमें ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल हैं।

इस प्रोडक्शन हाउस के तहत करीब 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया गया है और अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए साल 2018 में करण जौहर की इस कंपनी ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ डिजिटल कंटेंट में कदम रखा था। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए शो का निर्माण भी किया।

कई ग्रुप्स के साथ जारी थी बातचीत

करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस बीते कुछ समय से अच्छे निवेश की तलाश में था और संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले सारेगामा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा समेत कई बड़े ग्रुप्स के साथ बातचीत के दौर में था। इस बीच बड़ी खबर ये आई कि वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस में ये हिस्सेदारी खरीदने पर रजामंदी दे दी है।

अदार पूनावाला के साथ हुई है डील

अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे में फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। डील पूरी होने के बाद प्रोडक्शन कंपनी में बाकी की आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही रहेगी और करण जौहर इसमें एग्जिक्यूटिव चेयरमैन भी बने रहेंगे।

read more : क्या होता है ऑर्थोसोमनिया ? जिसमें उड़ जाती है इंसान की नींद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments