Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge...

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil,up new wedding rules in hindi,shaadi ke naye rules in lucknow,up me shadi ne naye disha nirdesh,

क्या है मामला ? UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon

आपको बता दें की देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना से मचे हाहाकार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में शादी-समारोहों में लोगों के शामिल होने को लेकर बहुत ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए है।  

कितने लोग हो सकेंगे शामिल ?

प्रदेश में अब शादी-समारोहों में अधिक से अधिक् 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। और वहीं, 100 लोगों की क्षमता वाले मैरिज हॉल में एक बार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

और इसी के साथ साथ आपको बता दें की शादी में बैंड व डीजे लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति भी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।(UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon)
यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हैं तो नियमों के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

आपको बता दें की जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि समारोह स्थल पर जहाँ भी समारोह हो रहा हो वहां कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
वहीं, थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर की भी उपलब्धता होनी चाहिए।

वेडिंग इंडस्ट्रीज का इस मुद्दे पर क्या है कहना ?

और आपको बता दें कि समारोहों में लोगों के शामिल होने की संख्या पर सरकार में रविवार के दिन से ही विचार-विमर्श चल रहा था। दरअसल,

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया है कि सहालग दिनांक 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी और सभी परिवार इस समय आयोजनों की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं।(UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon)

वेडिंग प्लानर, होटलों, बैंड-बाजा और कैटरिंग वाले लोगों का कहना है कि छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 35 हजार शादियां इन 17 दिनों में होंगी।
ऐसे में मेहमानों की संख्या को सीमित करने पर व्यापार पर बहुत असर पड़ेगा जो कि लॉकडाउन के बाद से ही बदहाल है।

शादी के परिवारजनों का क्या कहना है ?

लोग ने कहा की कार्ड देने के बाद कैंसिल करना मुश्किल होगा, शादी वाले परिवार वालों का कहना है कि शादी का निमंत्रण बांटने के बाद लोगों को आने से मना करना संभव नहीं है ,जबकि सरकार ने कोरोना की समस्या को देखते हुए सख्त एडवायजरी जारी कर दी है।

“Related Posts”  up lucknow me shadi Ke naye disha nirdesh

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par
Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You
CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

Up new wedding rules by government, Up wedding ceremony new rules by government, new shaadi kanoon in uttar Pradesh, new shaadi rules in uttar Pradesh

UP Government Site

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments