Sunday, April 6, 2025
Homeदेशगांव के पास खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

गांव के पास खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

झालावाड़ : रिमोहन चोडॉवत: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के गैलाना गांव के पास खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

मृतक के पिता गोपाल ने बताया कि उसका पुत्र रामप्रसाद बुधवार सुबह भगवान सिंह के खेत पर कृषि कार्य करने के लिए गया था। जो शाम होने तक वापस नहीं लौटा। जिस पर खेत मालिक रामप्रसाद की तलाश में खेत पर पहुंचे, जहां जाकर देखा तो कुँए के पास रामप्रसाद का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात के समय पिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला अनुसंधान में ले लिया।

युवक से 36 कीपैड मोबाइल बरामद

जुरहरा पुलिस ने सूचना पर रविवार को जुरहरी मोड नाकाबन्दी कर एक चोरी की बाइक सहित हरियाणा निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके बैग से बिना बिल के 36 एक कम्पनी के कीपैड मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरियाणा निवासी आमिर है।
रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक पर हरियाणा की ओर से आ रहा है। जिसके पास अवैध मोबाइल भी हैं। पुलिस ने जुरहरी मोड पर नाकाबन्दी कर उसे जांच के लिए रुकवाया। युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से 36 कीपैड मोबाइल मिले। जिनके बिल नहीं होने पर उन्हें जब्त कर लिया। वहीं युवक की बाइक की जांच राजकॉप एप पर की तो वह चोरी की निकली। जिस पर आरोपी रेवासन थाना रोजका मेव नूंह मेवात हरियाणा निवासी आमिर पुत्र ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

Read more :भाजपा सरकार कराना चाहती है मेरी हत्या – राकेश टिकैत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments