खत्म हुआ इंतजार , इस दिन से उड़ान भरेगी अकासा एयर

खत्म हुआ इंतजार , इस दिन से उड़ान भरेगी अकासा एयर
खत्म हुआ इंतजार , इस दिन से उड़ान भरेगी अकासा एयर

भारतीय आसमान में जल्दी ही एक नई एयरलाइन कंपनी के विमान उड़ान भरने वाले हैं | राकेश झुनझुनवाला  के इन्वेस्टमेंट वाली अकासा एयर के उड़ानों की शुरुआत पर हर किसी की नजर है | कंपनी को पिछले महीने उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिली थी | तब से ही लोग अकासा एयर के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे | अब ऐसे लोगों का इंतजार समाप्त हो गया है | कंपनी 07 अगस्त से कॉमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है |

28 उड़ानों के लिए बिकने लगे टिकट

अकासा एयर को पहले ही डीजीसीए से उड़ान भरने की परमिट मिल चुकी है | अकासा एयर डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने वाली 8वीं घरेलू कंपनी बनने के करीब है | इस आंकड़े में क्षेत्रीय विमानन कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है | कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह अपनी पहली उड़ान 07 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट  पर भरने वाली है | कंपनी ने बताया कि उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी है |

पिछले महीने मिला पहला विमान

मुंबई-अहमदाबाद रूट के बाद कंपनी बेंगलुरू-कोच्चि रूट  पर उड़ानों की शुरूआत की | दूसरे रूट पर अकासा एयर के विमान 13 अगस्त को पहली उड़ान भरेंगे | कंपनी अभी दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है | अकासा एयर ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट  की 72 यूनिट का ऑर्डर किया है | उसे इसी बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी पिछले महीने मिली थी | कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाबियां 15 जून को अमेरिका के सीएटल में सौंपी गई थीं |

Read More:सोसायटी में दो दिन पहले ही खुला था कसीनो, पुलिस ने भंडाफोड़ा, पकड़े गए लोग