अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ का तीसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। मिर्जापुर के गुड्डू भैया और कालीन भैया जैसे किरदार हम सभी के दिमाग में इतने रच-बस गए हैं कि ऐसा लगता है कि अपने ही बीच के जीता-जागता इंसान हैं | खास तौर से यह बात पूर्वाचंल के लोग अच्छे से समझ सकते हैं | जहां इस तरह के भौकाल मचाने वाले किसी ना किसी गली-नुक्कड़ पर मिल ही जाते हैं | अपराध-रोमांच पर आधारित मिर्जापुर के चाहने वाले सिर्फ पूर्वी यूपी नहीं बल्कि पूरे देश में हैं |
इसके दोनों सीजन की जबरदस्त सफलता इस बात का सबूत है | साथ ही अली फजल, पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी, दिव्येन्दु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे सभी कलाकारों के दमदार अभिनय का भी कमाल है | अब बात करते हैं मिर्जापुर के अगले सीजन की,जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है | तो बता दें कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं | इनमें गुड्डू भैया यानि कि अली फजल अपने भौकाल वाले अंदाज में ही मिर्जापुर की सड़कों पर शूट करते नजर आए हैं | उत्तर प्रदेश के चुनार और वाराणसी में ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग चल रही है | जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है |
ताकत व सत्ता की लड़ाई और भी खौफनाक
तीसरे सीजन में ताकत व सत्ता की लड़ाई और भी खौफनाक होने वाली है | पिछले सीजन में कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी ने अपने बेटे मुन्ना को खो दिया था | ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरे सीजन में बदले को लेकर उनका रौद्र रूप नजर आएगा | कुल मिलाकर ‘मिर्जापुर 3’ में पहले से कहीं ज्यादा खौफनाक ड्रामा देखने को मिलेगा | मिर्जापुर सीजन 2 में हमने देखा कि किस तरह गुड्डू भइया ने अपना बदला पूरा किया और कालीन भइया को धूल चटाकर किंग ऑफ मिर्जापुर बन गए। अली फजल की शादी की खबरों के बीच सीरीज के तीसरे सीजन से जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आई है।
ठीक हो जाएगा गुड्डू भइया का पैर
अली फजल के फैन पेजों पर मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग की दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इस सीजन में गुड्डू भइया यानि अली फजल का पैर पूरी तरह ठीक हो जाएगा। मालूम हो कि सीजन 2 में वह ज्यादातर वक्त हाथ में बैसाखी लेकर ही नजर आए।
शूटिंग की तस्वीरों में मिला ये हिंट
बात करें वायरल हो रही शूटिंग की तस्वीरों की तो इस तस्वीरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन इन फोटोज में जींस और कुर्ता पहले अली फजल को ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो के सामने खड़े देखा जा सकता है। उनके बैकग्राउंड में कई सारे लड़के नजर आ रहे हैं जो गले में गमछा और हाथ में तमंचा लिए खड़े हैं। इन तस्वीरों में अली फजल को बिना बैसाखी के चलते देखा जा सकता है।
read more : नई भूमिका ने नज़र आ सकते है अशोक गहलोत,सोनिया गाँधी से मिलने दिल्ली पहुंचे