राजस्थान के भरतपुर में बच्चों को स्कूल में एडमिशन ना देना प्रिंसिपल को भारी पड़ गया | इसके लिए दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली | फिर वहां से फरार हो गए | हमले में प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा बुरी तरह घायल हो गए| मामला नदबई थाना क्षेत्र के तलछेरा इलाके का है | बताया जा रहा है कि घटना 16 जुलाई की है | जब दबंग प्रिंसिपल को पीट रहे थे , घायल प्रिंसिपल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है |
क्यों की गई प्रिंसिपल की पिटाई?
जानकारी के मुताबिक , प्रिंसिपल ने कुछ बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दी थी | साथ ही स्कूल में पढ़ रहे कुछ बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेज दिया था | इससे नाराज होकर गांव के लोगों ने प्राचार्य की पिटाई कर दी | इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में सीट फुल थीं , जिस कारण बच्चों को एडमिशन देना संभव नहीं था | उन्होंने इतनी सी बात के लिए पिटाई कर डाली | उन्होंने बताया , मैंने मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है|
Read More:सावन की पहली सोमवारी पर महेंद्रनाथ मंदिर में मची भगदड़
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | वहीं पुलिस को घटना के दौरान का वीडियो भी मिल गया है |
भरतपुर के एएसपी अनिल मीणा का कहना है कि हमने प्रिंसिपल की शिकायत पर एक मारपीट का मामला दर्ज किया है जिसकी अब जांच की जा रही है | पुलिस ने प्रिंसिपल के बयान ले लिए हैं और आश्वासन दिया है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा |
Read More:ऑस्ट्रेलिया में मधुमक्खियों को मारने का फैसला, जानिए इसके पीछे की वजह ?