Thursday, November 21, 2024
Homeलखनऊएक्सप्रेसवे पर लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

एक्सप्रेसवे पर लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

 लखनऊ : अब तक तो प्रदेश में शहर और गांव में लुट जैसी घटना को अंजाम देने की खबर सामने आ रहे थे । लेकिन अब एक्सप्रेसवे पर लुट की वारदात अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज की है। आपको बतादें कि 5 अप्रैल को गोसाईगंज थाना क्षेत्र से फ्रिज लदे ट्रक को लूटने वाले गिरोह पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। पुलिस ने एक्सप्रेवसे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक तमंचा व वारदात के दौरान प्रयोग की जाने वाली गाड़ी के अलावा लूटी गई ट्रक व गोदरेज के 28 फ्रिज जप्त किया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुल्तानपुर अमेठी जिले के निवासियों के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवकों पर डीसीपी करेंगे गुंडा गैंगेस्टर की कार्रवाई। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से 20 हजार रुपए ईमान देने की घोषणा की गई।

दर्जनों वारदातों का हुआ खुलासा

इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद लूट की दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ है. एक्सप्रेस-वे पर लूटे गए माल को यह अलग-अलग ठिकानों पर बेचा करते थे. उन ठिकानों की भी पुलिस तलाश कर रही है. ज्यादातर इनके निशाने पर बड़े ट्रक रहा करते थे. जिसमें कंपनियों का माल भरा होता था. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं ट्रांसपोर्ट या संबंधित कंपनी से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति तो इनके साथ शामिल तो नहीं है.

पुलिस को मिली कामयाबी

आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एक्सप्रेस वे पर जाने वाले ट्रकों और बड़े वाहनों को यह ओवरटेक किया करते थे. इसके बाद वाहनों को रुकवा कर उसके ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट करते थे. 20 तारीख को हुई इलेक्ट्रिकल आइटम से भरे ट्रक की लूट के बाद पुलिस इन आरोपियों की तेजी से तलाश कर रही थी. जिसमें पुलिस के हाथ में कामयाबी लगी है.

Read More : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने की प्रेसवार्ता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments