Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशअफवाहों के दौर से गुजरती राजधानी

अफवाहों के दौर से गुजरती राजधानी

लखनऊ – वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में मंदिर और मस्जिद मामले को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा है | राजधानी में विगत शुक्रवार को टीले वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह की खबर चली |  जिसके  मद्देनजर नमाजियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई | शासन की कड़ी व्यवस्था के चलते मामला शांत हो गया | इसी तरह से रविवार सायंकाल खबर अफवाह फैलाई गई की हिंदू संगठन द्वारा टीले वाली मस्जिद पर झंडा फहराने की योजना बनाई जा रही | खबर मिलते ही दर्जनों मीडिया कर्मी वहां एकत्रित हो गए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी|

अफवाह से भड़की राजधानी

रात्रि 10:00 बजे के उपरांत एक ऑटो रिक्शा टीले वाली मस्जिद के गेट पर आकर रुका जिसपर फ्लेक्स लगाने का सारा सामान रखा हुआ था | सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में ई-रिक्शा ड्राइवर सहित एक व्यक्ति को दबोच लिया | मामले की सूचना मिलते ही रूमी गेट चौकी प्रभारी व चौक कोतवाली प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच गए | जब पुलिस द्वारा बैनर खोल के देखा गया तो वह बैनर पार्टी संगठन का निकला | बैनर में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित अनुच्छेद लिखे हुए थे लेकिन मामले की नजाकत को देखते हुए कोतवाली प्रभारी दोनों व्यक्तियों को माल सहित थाने ले गए | फिलहाल वर्तमान समय राजधानी में अफवाहों का दौर चरम पर चल रहा है |

इस सम्बंध में भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव आजाद अनिकेत धानुक के अनुसार ,ये कोई राजनीतिक स्टंट नहीं है हम देश के नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से संविधान के बारे में जागरुक कर रहे है | हमें नहीं लगता कि ये कार्य कहीं से संविधान के विरुद्ध है | मैं पुलिस द्वारा उठाए गए कदम की निंदा करता हूं।

Read More : गर्मी की तपिश से आमजन का हाल बेहाल, वाटर पार्क बना जी का जंजाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments