Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi , tej pratap ne modi ke gumshuda hone ki khabar di , lalu ke bete tej pratap ne pm modi ko bataya gumshuda ,lalu ke bete tej pratap ko hai gumshuda ki talash
Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आजकल किसी गुमशुदा की तलाश है जिसके लिए उन्होंने बाकायदा रविवार को एक ट्वीट भी किया जिस पर उन्होंने गुमशुदा के हुलिए की जानकारी दी है जिसके बाद से विधायक तेजप्रताप के इस पोस्ट पर मानव कमेंट की बाढ़ आ गई हो। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash
तेज प्रताप यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा गुमशुदा की तलाश और मूल्य के बारे में जानकारी देते हुए लिखा नाम है सिस्टम, रंग गेहुआ, कद 5 फीट 6 इंच, तो वही चेहरा सफेद दाढ़ी से भरा हुआ है, तकिया कलाम है मितरों।
इसी के साथ तेज प्रताप ने यह भी लिखा कि गुमशुदा के मुंह में गांधी है तो मन में बोर्ड से कमजोरी फिल्मी अभिनेता और कैमरा है तो वही ताकत झूठ बोलना है और गुमशुदा का शौक लोगों को अपना भक्त बनाना है और आदत कमजोर को दबाना।
बिहार मे कोरोना पर हो रही सियासत पर उठाए सवाल
बिहार राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर लगातार सियासी गर्माहट बनी हुई है और राष्ट्रीय जनता दल लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और साथ ही दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव बिहार की व्यवस्था पर लगातार प्रश्न और कटाक्ष कर रहे हैं। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash
जिसके चलते ही तेजस्वी यादव काफी पहले से लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं और साथ ही अब तेज प्रताप भी लगातार हमलावर बने हुए हैं जिस बीच तेज प्रताप ने गुमशुदा वाला ट्वीट करने से पहले एक और ट्वीट किया था जिसके लिए उन्होंने लिखा था कि, सुनो देश के हुक्मरान। आम जनता की जान से ज्यादा इस देश में कुछ भी जरूरी नहीं है तुम्हारा प्रोटोकोल भी नहीं।
योजनाओ को लेकर भी सरकार को घेरा
Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash
तेज प्रताप भाजपा सरकार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर ट्वीट के जरिए लगातार कटाक्ष कर रहे हैं जिसमें वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भी कई बार सवाल उठा चुके हैं जिसके लिए उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत सरकार ने गरीबों को 5 किलो अनाज देने की बात कही थी
और इसी पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को अपने आड़े हाथ ले लिया जिसके लिए उन्होंने लिखा कि अगले 2 महीने तक देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की सैलरी और अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया जाए और कहिए कि सिर्फ 5 किलो अनाज से ही अपना गुजारा करें।
तेज प्रताप यादव भाजपा सरकार की सभी नीतियों को उठाकर उस पर हमलावर रुख अपनाए हुए जिसमें सियाग उन्होंने यह गुमशुदा की तलाश वाला डिलीट कर दिया है और उसमें उन्होंने गुमशुदा व्यक्ति का हुलिया भी बताया है जिसके बाद से उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator
Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court
Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein
Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?
Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi
Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab
Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna
Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache