Friday, November 22, 2024
Homeखेलफ्यूल क्राइसिस से प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहा श्रीलंका

फ्यूल क्राइसिस से प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहा श्रीलंका

वर्तमान में श्रीलंका गहरे आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है ऐसे में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के आयोजन को लेकर अटकलें तेज हो गई है कि क्या श्रीलंका मेजवानी करने में सक्षम है या फिर इसे कहीं और शिफ्ट किया जाएगा । हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि श्रीलंका इन दिनों गहरे फ्यूल क्राइसिस का सामना कर रहा है । आम लोगों की तो बात दूर है श्रीलंका के क्रिकेटर भी इस संकट के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं । श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने बताया कि वह फ्यूल क्राइसिस के कारण प्रैक्टिस के लिए एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि दो दिन की लंबी कतार के बाद उन्हें पेट्रोल मिला है ।

एशिया कप को लेकर करुणारत्ने

आगमी एशिया कप और लंका प्रीमियर लीग को लेकर करुणारत्ने कहा कि एशिया कप का आयोजन होना है । मुझे नहीं पता क्या होगा ? मुझें प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग जगह जाना था लेकिन मैं फ्यूल न होने के कारण नहीं जा पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम एशिया कप के लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि इस बड़े आयोजन के लिए देश पर्याप्त फ्यूल मुहैय्या कराएगा ।

हालांकि हाल ही में एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा था कि क्रिकेट किसी भी कीमत पर रुकने नहीं देंगे । उन्होंने इसके लिए आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और हाई कमीश्नर की तारीफ भी की थी कि उन्होंने टेस्ट मैच कैंसिल नहीं किया ।

श्रीलंका ने अभी हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की मेजवानी की थी जहां उसने टी20 , वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी । टी20 सीरीज की बात करें तो यह आस्ट्रेलिया के नाम जबकि वनडे सीरीज श्रीलंका के नाम रही थी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने 1-1 की बराबरी की थी।

Read More:देश में फ़िरसे कोरोना केस की रफ्तार , हज़ारो मरीज़ो की हुई मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments