Saturday, September 7, 2024
HomeखेलRajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta , Kise Mili Jeet Kise Jhelni...

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta , Kise Mili Jeet Kise Jhelni Padi Haar

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta , rajasthan royals  aur kolkata knight riders ka match kaun jeeta  , kolkata vs rajisthan wala match kaun jeeta , kisne jeeta kolkata vs rajisthan wala match 

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कल के आईपीएल के 18वें मैच का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स को यह लगातार चौथी हार मिली है। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कल खेले गए रोमांचक मुकाबले में क्रिस मोरिस ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिस कारण राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई। राजस्थान की दो मैचों के बाद यह पहली जीत है इसके साथ ही राजस्थान टीम की यह KKR पर पिछले 9 मैच में तीसरी रही। कोलकाता की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा अपनी इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गयी है। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कोलकाता को कल फिर बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाई। जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली जिसकी मदद से 18.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर टीम ने 134 रन बनाकर जीत को गले लगाया।

राजस्थान में जोश बटलर 5 , यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद संजू सैमसन शिवम दुबे के साथ 22 रन पर तीसरे विकेट पर 45 रन की साझेदारी की जिसके बाद सैमसंग ने डेविड मिलर के साथ 24 रन जोड़े।

KKR की शुरुआत रही ख़राब
Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

केकेआर की शुरुआत खराब रही। केकेआर में सबसे ज़्यादा रन राहुल त्रिपाठी द्वारा बनाए गए जो कि 36 रहे, दिनेश कार्तिक ने 25 और नितीश राणा ने 22 रनो की पारी खेली। 9वें से 11वें ओवर में टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान मोरगन बिना खाता खोले दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए । राहुल त्रिपाठी ने शॉट खेला और गेंद दूसरे छोर पर खड़े मोरगन के बल्ले से टकराकर और क्रिस मॉरिस के हाथ में चली गई जिन्होंने आसानी से उनको रन आउट कर दिया। 

RR के पेस गेंदबाज़ों ने किया अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान के तेज गेंदबाज, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट , मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने सधी हुई बॉलिंग कर KKR को बंधे रखा । मॉरिस ने 4 और बाकी तीनों को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता के लिए सबसे ज़्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बटोरे जो की 36 रहे। इसके साथ ही , RR के लिए सैमसन ने मैच विनिंग पारी खेली । KKR की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किये।

बटलर एक बार फिर हुए फेल और यशस्वी ने लगाए ज़बरदस्त शॉट्स
Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta 

जोस बटलर 7 बॉल पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें वरुण ने LBW (लेग बिफोर विकेट) किया । बटलर इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। वोह 5 मैच में कुल 89 रन ही बना पाए हैं।
इसके बाद यशस्वी ने कुछ ज़बरदस्त शॉट्स खेले। यशस्वी ने 17 बॉल पर 22 रन की पारी खेली और 5 चौके भी लगाए। सीजन का पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने यशस्वी को आउट किया।

यशस्वी 17 बॉल पर 22 रन बनाकर चलते बने। मावी ने यशस्वी को सब्स्टिट्यूट फील्डर कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच कराया।
40 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद सैमसन ने शिवम दुबे के साथ साझेदारी कर टीम को संभाला । दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई।
दुबे 18 बॉल पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।दुबे को वरुण ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।
राहुल तेवतिया कुछ कमाल नहीं कर सके और 8 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद डेविड मिलर ने सैमसन के साथ मिलकर 34 रन की नाबाद पाटनर्शिप की और टीम को जीत दिलाई। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments