Pakshim Bangaal Chunav Hinsa : Bangaal Me Chunav Ke Baad Hui Hinsa Me CBI Ne Darj Kiye 9 Mamle , bangaal me hui hinsa ki jaanch karegi cbi. west bengal assembly election hinsa updates
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा मामले में गुरुवार को सीबीआई (C.B.I.) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल नौ मामले दर्ज किए हैं। बता दें की समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) ने सूत्रों के हवाले से इसकी सूचना भी दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई (C.B.I.) की सभी चार इकाइयां कोलकाता से अपने दलों को संबंधित अपराध स्थलों पर भेज रही हैं। Pakshim Bangaal Chunav Hinsa
सूत्रों अनुसार कुछ और मामले भी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और बता दें की उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने ही सौंपे हैं। बता दें की कलकत्ता हाईकोर्ट (Kolkata Highcourt) की पांच सदस्यीय पीठ ने इस साल की शुरुआत में हे बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से कथित दुष्कर्म और हत्याओं के मामलों की सभी जांच सीबीआई को सौंपी है।
सीबीआई को मिली थी जांच की जिम्मेदारी
Pakshim Bangaal Chunav Hinsa
19 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट (Kolkata Highcourt) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को बड़ा झटका देते हुए चुनाव के बाद प्रदेश मे हुई हिंसा की जांच सीबीआई (C.B.I.) को सौंप दी थी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सीबीआई अदालत की निगरानी में ही जांच करेगी। कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश था कि हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, वहीं अन्य दूसरे मामलों की जांच एसआईटी करेगी।
सीबीआई जांच की सिफारिश
बता दें की मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को दोषी करार दिया था। आयोग की रिपोर्ट में कि दुष्कर्म व हत्या जैसे मामलों की जांच सीबीआई (C.B.I.) से कराई जाए और इन मामलों की सुनवाई पक्षीम बंगाल के बाहर हो। Pakshim Bangaal Chunav Hinsa
वहीं दूसरे मामलों की जांच विशेष जांच दल (S.I.T.) द्वारा होनी चाहिए। संबंधितों पर मुकदमे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए, विशेष लोक अभियोजक तैनात किए जाएं और गवाहों को सुरक्षा भी मिले।
चुनाव परिणाम के बाद भड़की थी हिंसा
Pakshim Bangaal Chunav Hinsa
गौरतलब है की दो मई को विधानसभा परिणामों की घोषणा के बाद से ही पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसा की घटनाएं हुईं और बता दें की इस घटना के बाद राज्यपाल धनखड़ ने हिंसा प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें
Taliban Se Nazdikiyan Badha Raha Cheen , Taliban Se Ki Meeing , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Miyaganj Ka Naam Badalkar Ho Sakta Hai Mayaganj , DM Ne Bheja Prastav , Padhein Poori Khabar
World Championship Nahi Khelenge Ravi Dahiya , Kaha Bina Tayyari Ke Khelna Uchit Nahi
Karobari Se 45 Lakh Ki loot , 3 Log Giraftar , 2 Patrakar Bhi Shamil, Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Late Hui Tejas Express, IRCTC Ne Return Kiya Sabhi Yatriyon Ke Paise , Padhein Poori Khabar