Uttar Pradesh Me 28 Lakh Karmchariyon Aur Penshanron Ko Badhi Dar Ke Sath Mahangai Bahtta Dene Ko Bhi Mili Manzoori , mehengai bhatta in up , uttar pradesh me mila mehangai bhatta , mehengai bhatta in up
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) भत्ता देने को मंजूरी दे दी।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों इसकी घोषणा विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान की थी। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है। Uttar Pradesh Me 28 Lakh Karmchariyon
इससे प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनधारकों को सीधा लाभ होगा। इस फैसले से 01 जुलाई 2021 से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 17 फीसदी के स्थान पर अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
क्या है कारण
कोरोना महामारी के कारण सामने आए आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी।Uttar Pradesh Me 28 Lakh Karmchariyon
इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिए जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।
हालांकि अब सरकार ने डीए और डीआर पर लगी रोक को हटाकर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य कर्मचारी एक जुलाई से ही 28 फीसद की दर से डीए पाने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन के इस आदेश के बाद राज्य कर्मचारी काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak , PM Modi Ke Nirdesh Ke Baad Liya Gaya Faisla
Shaili Singh Ne World 20 Atheltics Championship Me Jeeta Silver , Padhein Poori Khabar
G7 Netaon Ke Sath Baithak Karenge Biden, Afghanistan Ke Mudde Par Hogi Baat