Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी कोर्ट का आदेश - जहां मिला शिवलिंग उसे तत्काल करें सील

वाराणसी कोर्ट का आदेश – जहां मिला शिवलिंग उसे तत्काल करें सील

वाराणसी: अमित गुप्ता  : सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है। इसके बाद वादीगण के अधिवक्ता हरिशंकर जैन की और से कोर्ट में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करवाया गया। प्रार्थनापत्र 78 ग वादीगण द्वारा प्रस्तुत कर कहा गया कि आज 16.05.2022 को मस्जिद काम्पलेक्स के अन्दर कमीशन की कार्रवाई के दौरान एक शिवलिंग पाया गया है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य है, इसलिए सीआरपीएफ कमाण्डेंट को तत्काल आदेश किया जाए कि वह इस पूरे क्षेत्र को सील कर दें।

Read More : डॉक्टर ने किशोरी से किया रेप, अश्लील फोटो बना किया था ब्लैकमेल

साथ ही जिलाधिकारी, वाराणसी को आदेशित किया जाए कि यहां मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित किया जाए। मात्र 20 मुसलमानों को नमाज़ अदा करने की इजाजत दी जाए और उन्हें वजू करने से भी तत्काल रोक दिया जाए। इसपर सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने आदेश दिया कि जिला मजिस्ट्रेट, जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किये गए स्थान पर प्रवेश वर्जित किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर वाराणसी तथा सीआरपीएफ को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को सुरक्षित रखने की पूर्णतः व्यक्तिगत जिम्मदारी उपरोक्त समस्त की व्यक्तिगत रुप से मानी जाएगी।

कुएं से शिवलिंग मिलने का दावा

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। तीन दिन बाद संपन्न हुए सर्वे के बाद परिसर के कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। मस्जिद के 65 फीसदी हिस्से में सर्वे का काम रविवार तक पूरा कर लिया गया था। बाकी काम सोमवार को पूरा किया गया है। वकील विष्णु जैन ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सर्वे के दौरान परिसर के भीतर मौजूद कुएं से शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा है कि इसकी सुरक्षा के लिए वे कोर्ट जाएंगे। शिवलिंग के बारे में बताया जा रहा है कि यह 12 फीट/ 8 इंच का है। हिंदू पक्ष के एक और वकील मदन मोहन यादव के दावे के मुताबिक, नंदी का चेहरा शिवलिंग की ओर था। Ads by

Read more:PM और प्रेसीडेंट के दौरे के बीच कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments