Mob Controller Pattharbaazon Se Nipatne Me Jawaanon Ki Sahaayta Krega, Pathrav controller vehicle for soldiers hindi, ptrav controller gadi news in hindi
अब पथराव को कंट्रोल करेगा व्हीकल
Mob Controller Pattharbaazon Se
जी हां देश के कई इलाकों में ऐसे लोग और माहौल देखने को मिलते रहे हैं जहां पर भीड़ जवानों पर या वहां के नागरिकों पर पत्थरबाजी करती रही है। ऐसे में वहां पर तैनात जवानों को उन्हें काबू करने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ती है, जिस वजह से कई बार हमने अपने जवानों को खो भी दिया और कई बार जवान बहुत ही घायल भी हुए हैं।
ऐसे में दुर्गापुर स्थित केंद्रीय यांत्रिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मॉब कंट्रोल व्हीकल तैयार किया है जो ऐसे हालातों में सुरक्षाबलों के लिए मजबूत कवच का काम करेगा। जिसकी वजह से सुरक्षा बल पत्थरबाजों के हमले से अपने आप को बिना कोई नुकसान उठाएं बचा पाएंगे और आसानी से अपना ऑपरेशन चला पाएंगे। Mob Controller Pattharbaazon Se
सीएमआरआई ने यह व्हीकल प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर बनाया है। 28 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में एमसीवी का प्रदर्शन हुआ जहां पर मौजूद अधिकारियों ने इसे खूब सराहा।
क्या क्या है इसकी क्षमताएं?
मोब कंट्रोल व्हीकल को एक मजबूत और सुरक्षात्मक अभेद्य दुर्ग की तरह बनाया गया है। जिसको ना तो आसानी से भीड़ पलट सकेगी और ना ही इस पर आग का कोई असर होगा।
वहीं अगर कहीं पर पथराव की स्थितियां बनती हैं तो इसमें बैठे जवानों पर भी कोई असर नहीं होगा और मजबूत होने के साथ-साथ ये व्हीकल स्मार्ट भी है क्योंकि इसमें कैमरे लगाए गए हैं जो उपद्रव के समय की तस्वीरें खींच सकते हैंजिससे आगे वो कार्यवाही में सहायक होंगी। Mob Controller Pattharbaazon Se
इसके साथ ही मुख्यालय में बैठे अधिकारी वाहन में बैठे जवानों को वीडियो ट्रांसमिशन सिस्टम की मदद से उन पर नजर रख सकते हैं और उनको उचित दिशा-निर्देश दे सकते हैं। इसमें उच्च क्षमता के वाइड एंगल कैमरा को लगाया गया है जो कि वाहन से 170 डिग्री क्षेत्र तक की जानकारी दे सकेंगे।
पथराव में किस तरह होगा सहायक?
यदि किसी जगह पर पथराव की स्थितियां बनती है तो इस व्हीकल में लगे मल्टी बैरल लांचर के जरिए भीड़ पर पानी और आंसू गैस छोड़ी जा सकती है, जिस के प्रवाह को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं।
जरूरत पड़ने पर जवान इसके अंदर बैठे हैं फायरिंग कर सकते हैं और अगर कहीं आग लग जाती है तो वाहन में लगे फोम स्प्रे सिस्टम और पानी की मदद से उसे बुझाया जा सकता है। Mob Controller Pattharbaazon Se
वाहन में लगी लोहे की दीवारें इतनी मजबूत हैं कि इन पर बम का भी कोई असर नहीं होगा और अगर भीड़ वाहन के आसपास आती है तो यह दीवार भीड़ को धकेल सकती है।
कितना समय लगा इसे बनाने में
Mob Controller Pattharbaazon Se
वैज्ञानिकों की डेढ़ वर्ष की कड़ी मेहनत, मशक्कत और परीक्षणों के बाद मोब कंट्रोल व्हीकल को तैयार किया गया है।
जोकि पत्थरबाजी जैसे हमलों में जवानों के लिए काफी सहायक साबित होगा क्योंकि कई इलाकों में पत्थरबाजी की वजह से सेना के जवान जख्मी होते रहते थे।
इस व्हीकल के दो वैरियंट बनाए गए हैं जिनमें से लाइट वैरीअंट एमसीवी का उपयोग छोटे रास्तों मीडियम एमसीवी का शहरों तथा हैवी एमसीवी का इस्तेमाल बड़े मार्गो पर किया जा सकेगा। Mob Controller Pattharbaazon Se
इस व्हीकल के आने से ऐसे हालातों में जहां उग्र भीड़ पत्थरबाजी शुरू कर देती है अब जवान खुद को वहां सुरक्षित रख सकते हैं और खुद पर बिना कोई चोट खाए भीड़ को काबू कर सकते हैं। सीएमआरआई की खोज से बनाया गया यह व्हीकल जवानों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा और जवान खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें
Mob Controller Pattharbaazon Se
Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar
Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar
Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel