पटना : बिहार के गोपलगंज जिले से एक हैरान और विचलित करने वाला मामला सामने आया है। जिले के माझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में स्कूल से घर आ रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर गांव के ही दो मनचलों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सनकी मनचले सात सकेंड के भीतर उसपर दस बार चाकू से वार कर दिया। पीड़िता लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन बचाने के लिए उसे कोई आगे नहीं आया। जख्मी हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रविवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात को देखकर लोग दंग हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी है।चाकू से ताबड़ोत हमला करने की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों के अनुसार, पीड़िता मकतब स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा है। वह रोज अपने गांव से आरोपी के गांव में पढ़ने जाती थी। गुड्डा नाम का एक लड़का उसे आए दिन परेशान कर रहा था। इसको लेकर कई बार छात्रा के परिजनों ने उसके घरवालों से इसकी शिकायत की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
स्कूल से लौटते समय हुई वारदात
रविवार को भी छात्रा जब पढ़ने के लिए प्रतापपुर जा रही थी, तभी उसने छेड़खानी की। विरोध करने पर पहले तो वह शांत हो गया। इसके बाद छात्रा के घर लौटने वाले रास्ते पर पहले से ही घात लगाकर बैठ गया। जैसे ही छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी। उस पर सनकी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़िता की दोनों सहेलियां डर से मौके से फरार हो गई। वहीं, पीड़िता वहां जान की भीख मांगती रही,लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।
सेंगर से लेकर अजय मिश्रा… कार्रवाई करने पर बीजेपी की हो रही है आलोचना