Mamta Banarjee Hui Ghayal, Kaha Kisi Ne Mujhe Dhakka Diya , mamta banarji ko lagi chot, mamta hui ghayal, mamta par hua hamla, mamta banarjee news in hindi,mamta banarjee samachar in hindi,mamta banrjee par hamla kiya gaya,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उर्फ़ दीदी नंदीग्राम में बुधवार की शाम को घायल हो गईं। इस घटना के बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया जा रहा है। mamta par hua hamla
आपको बता दें की उन्होंने आज ही नंदीग्राम से नामांकन भी दाखिल किया है। इस घटना के बाद ममता बोली किसी ने उन्हें उस समय धक्का दिया, जब वे कार में बैठ रही थीं। इसी कारण से उनके पैर में चोट भी लग गयी। Mamta Banarjee Hui Ghayal
शुभेंदु और ममता आमने-सामने
आपको यह भी बता दें की नंदीग्राम में ममता बनर्जी और उनके पूर्व सिपहसलार,जो अब भाजपा के उम्मीदवार हैं शुभेंदु अधिकारी आमने- सामने होंगे । बुधवार के दिन ममता ने हल्दिया से अपना नामांकल दाखिल किया तो वहीं शुभेंदु ने भी अपने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। mamta par hua hamla
पर्चा दाखिल करने के बाद दीदी ने नंदीग्राम पर अपना अधिकार जताते हुए बताया कि किस तरह से उन्होंने 26 दिन तक बिना कुछ खाए-पिए यहां पर अनशन किया था। अब यहां की जनता उनका साथ दे। Mamta Banarjee Hui Ghayal
तो दूसरी तरफ शुभेंदु ने मुख्यमंत्री ममता पर हमला बोलते हुए दावा किया कि वो नंदीग्राम से कम-से-कम 50 हजार मतों से जीत हासिल करेंगे। इससे पहले ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक भी किया तो वहीं शुभेंदु ने भी हनुमान मंदिर में पूजा की।
1 किलोमीटर लम्बा रोड शो भी किया
Mamta Banarjee Hui Ghayal
दीदी ने बुधवार दोपहर के 1:55 बजे के करीब नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है और बता दें की इससे पहले दीदी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए हल्दिया में एक किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया
जिसमें TMC के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यहां ममता बोलीं चाहे 7 मार्च हो, 10 दिसंबर हो या 14 मार्च हो,मैंने हर आंदोलन में नंदीग्राम का साथ दिया है। Mamta Banarjee Hui Ghayal mamta par hua hamla
नामांकन दाखिल करने के बाद ममता ने वही बातें दोहराईं जो उन्होंने मंगलवार को कहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के पहले यहां के लोगों से पूछा था। लोगों ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा और इसलिए मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हूं। ममता ने कहा कि नंदीग्राम का एक और नाम संग्राम है।
यह भी पढ़ें
Mamta Banarjee Hui Ghayal
BJP Saansad Ke Bete Ayush Ki Golikand Par Hua Bada Khulasa, Patni Karti Thi Blackmail-Ayush mamta par hua hamla
Saudi Ki Tel Cpmpany Aramco Par Hamla, Kya Hai Poori Khabar
Kya Hai Batla House Encounter Mamla, Kya Aaya Faisla, Padhein Batlahouse Se Judi Khas Baatein mamta par hua hamla
Looks Par Mat Jao , Mask Lagao Smriti Irani Ka Logon Ko Sandesh
Kolkata Me Multi Story Building Me Lagi Aag, 7 Ki Maut , Mamta Mauke Par Pahunchi
Mamta Ne Nikali Mahila March, 24 Ghante Me Doosri Baar Nikali Pad Yatra, Padhein Poori Khabar
Switzerland Me Burka Bann, Kya Hai Wajah, Kyun Hua Bann, Padehein Poori Khabar
India VS Australia 3rd Test Match Series Score Updates, Jaanein Kaisa Raha Pradarshan