Tuesday, September 17, 2024
Homeक्राइमSaudi Ki Tel Cpmpany Aramco Par Hamla, Kya Hai Poori Khabar

Saudi Ki Tel Cpmpany Aramco Par Hamla, Kya Hai Poori Khabar

Saudi Ki Tel Cpmpany Aramco Par Hamla , saudi ke tel thikano par hamla, saudi me hua hamla samachar in hindi, saudi par tel company par hamla kisne kiya samachar khabar news hindi

भारत में जहां पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से त्राहि-त्राहि मची हुई है जहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है महंगाई बढ़ती ही जा रही है और सरकार है की टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है और जनता के दुखों से उनका पत्थर दिल भी नहीं पसीज रहा है ऐसे में सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी अरामको को पर हमला हो गया है Saudi Ki Tel Cpmpany

विद्रोहियों ने 14 ड्रोन और आठ बैलेस्टिक मिसाइल से रिफाइनरी पर हमला किया हालांकि मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया गया है मिसाइल के कुछ टुकड़े रहवासी इलाके पर गिरे हैं वही अरामको को कोई नुकसान नहीं पहुंचा आपको बता दें भारतीय तेल विशेषज्ञों का कहना है है की इससे भारत में पेट्रोल डीजल के दामों पर तत्काल असर नहीं पड़ेगा

साल के सर्वोच्च पर पहुंची कीमत

वही हमले के बाद कच्चे तेल के दाम साल भर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया आपको बता दें सोमवार को मई डिलीवरी वाला क्रूड आयल 1.75 डॉलर की तेजी के साथ 71.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया करो ना कॉल के बाद क्रूड का यह सबसे ऊंचा धाम इससे पहले 8 जनवरी 2020 को दाम 71 डॉलर पार गए थे Saudi Ki Tel Cpmpany

आपको बता दें कि जानकारों का कहना है कि वैश्विक तनाव से दूर $ 73 तक पहुंच सकता है ओपेक और मित्र राष्ट्रों द्वारा उत्पादन ना बढ़ाए जाने की बात कहने से भी कीमतें बढ़ रही हैं ऐसे में निकट भविष्य में तेल के दाम बढ़ सकते हैं वहीं भारत 80% तेल आयात करता ह सऊदी से 20% तेल खरीदता है

सप्लाई नहीं होगी बाधित
Saudi Ki Tel Cpmpany

इसके साथ ही बता दें की रिफाइनरी का कोई नुकसान नहीं हुआ है इसीलिए सप्लाई बाधित नहीं होगी भारत में 75% तेल 1 माह की एवरेज प्राइस पर खरीदा जाता है एक-दो हफ्ते के लिए में उछाल से खुदरा दाम पर असर नहीं पड़ता है।

2019 में सितंबर के महीने में हुए हमले के बाद अरमको मेंउत्पादन थमा था तब तेल की कीमतें बढ़ी थी लेकिन एक हफ्ते में सामान्य हो गई थीआपको बता दें हर रिफाइनरी में 10% फ्यूल लॉस होता है Saudi Ki Tel Cpmpany

उनके दाम बढ़ेंगे तो लास्ट प्राइस भी बढ़ेगी कीमत घटने बढ़ने में लॉस एवरेज भी कंपनियों के मार्जिन पर फर्क पड़ेगा तो भी भोझ उपभोगता पर ही आएगा चुनाव के कारण कंपनियों का मार्जिन कम किया तो चुनाव के बाद वेलॉस एवरेज कवर करेंगेअगर हम ले इसी तरह होते रहे तो रिफाइनरी को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर ऐसा ही होता रहा तो बढ़ सकती है कीमत

जिससे तेल के दामों में $14 की बढ़ोतरी हो सकती है अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस रिफाइनरी पर हमला हुआ क्यों था आपको बता दें अमेरिका से सहायता ना मिलने से सऊदी अरब अब कमजोर हो गया है Saudi Ki Tel Cpmpany

वही नवनिर्वाचित अमेरिका के प्रेसिडेंट वाइडन ने भी हुती को आतंकी सूची से बाहर कर दिया था इसीलिए उनका मनोबल बढ़ गया है और उन्हें ईरान से भी समर्थन मिल रहा है और चाइना भी उनके फुल सपोर्ट में है इसीलिए उनकी इतनी हिम्मत हुई कि उन्होंने हमला किया। 

यह भी पढ़ें
Saudi Ki Tel Cpmpany

Looks Par Mat Jao , Mask Lagao Smriti Irani Ka Logon Ko Sandesh

Kolkata Me Multi Story Building Me Lagi Aag, 7 Ki Maut , Mamta Mauke Par Pahunchi

Mamta Ne Nikali Mahila March, 24 Ghante Me Doosri Baar Nikali Pad Yatra, Padhein Poori Khabar

Switzerland Me Burka Bann, Kya Hai Wajah, Kyun Hua Bann, Padehein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments