Saturday, September 7, 2024
HomeदेशLagataar Badh Rahe Petrol, Diesel Aur Rasoi Gas Ke Daam,Padhein Poori Khabar

Lagataar Badh Rahe Petrol, Diesel Aur Rasoi Gas Ke Daam,Padhein Poori Khabar

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के दाम

Lagataar Badh Rahe Petrol, Diesel Aur Rasoi Gas Ke Daam,petrol gas samachar in hindi,gas cylendar news in hindi,petrol diesel rates hindi,petrol diesel latest news hindi,petrol diesel latest samachar hindi

जहाँ एक तरफ हमारे भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में शतक लगा रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी शतक लग रहा है। लगातार 16वें दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी आयी है। इसके साथ ही रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। जिस तरह से अन्तर्राष्ट्रीय तेल के बाजार में तेजी आयी है उस हिसाब से इन् दामों के गिरने की अभी कोई सम्भावना दिखाई नहीं दे रही है। Lagataar Badh Rahe Petrol
आपको बता दें की सोमवार के दिन दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार के दिन पेट्रोल 79.56 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पहुँच गया है। वहीं डीजल की कीमत 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम जनता पर हो रहा है, पेट्रोल डीज़ल तो उनके लिए दुखदायी था ही अब रसोई गैस भी ऐसे में निम्न स्तर के लोगों के लिए खाना बनाना और खाना भी एक तकलीफ बन चुकी है। ऐसे में लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कमी होने के कारण और तेल के बढ़ते दामों कि वजह से पैदल चलने का समय आ गया है। Lagataar Badh Rahe Petrol

खाना भी पकाना है अब मुश्किल
Lagataar Badh Rahe Petrol

पर रसोई गैस के बढ़ते दामों का क्या उपाय है क्या हम सिर्फ एक वक़्त ही खाना खाये या खाये ही ना?
लोगों का मानना है की प्रधानमन्त्री ने उज्जवला योजना से हर घर में गैस सिलेण्डर तो उपलब्ध करा दिया पर अब इन् बढ़ते दामों की वजह से वो सिलेण्डर सिर्फ एक बोझ बन चुका है। क्योंकि उसमें गैस भरना उनके दायरे से बाहर है। Lagataar Badh Rahe Petrol

तेल के बढ़ते दामों के बारे में लोगों का कहना है कि इस वजह से उनके खर्चे में 3000 से 4000 तक रूपए बढ़ गए हैं। साथ ही उनकी कमाई का 35 से 40 प्रतिशत सिर्फ इसी में खर्च हो रहा है। जिसकी वजह से एक आम परिवार के घर का बजट बिगड़ चुका है साथ ही कुछ लोगों का तो कहना है कि उनकी सेविंग्स भी ख़तम हो रही हैं।

इस समय क्या है देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल,डीज़ल की कीमत

राजधानी दिल्ली में – पेट्रोल 88.99 रूपए लीटर और डीज़ल 79.35 रूपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 95.46 रूपए लीटर और डीज़ल 86.34 रूपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 90.25 रूपए लीटर और डीज़ल 82.94 रूपए लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 87.64 रूपए लीटर और डीज़ल 79.72 रूपए लीटर
पुणे- पेट्रोल 95.12 रूपए लीटर और डीज़ल 84.7 रूपए लीटर
जयपुर- पेट्रोल 95.44 रूपए लीटर और डीज़ल 87.69 रूपए लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 91.19 रूपए लीटर और डीज़ल 84.44 रूपए लीटर

पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों का आखिर क्या हो रहा है असर ?

डीज़ल और पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से ट्रांसपोर्टरों ने रविवार को हड़ताल की चेतावनी दी है। उनका कहना है ना सिर्फ पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम बल्कि कर की उच्च दरें वा इ – वे बिल भी उनके लिए एक परेशानी का विषय है।

इसके लिए ट्रांसपोर्ट के संगठन ने 14 दिन केलिए सरकार को नोटिस दिया है और यदि सरकार तेल के दामों में कमी नहीं लाती है तो वे पूरे देश में परिवहन संचालन बंद करने को बाध्य होंगे। Lagataar Badh Rahe Petrol

जिसका सीधा सीधा मतलब है की यदि सरकार तेल के दामों में बदलाव नहीं करती है तो लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने में भी तकलीफ होगी और बढे हुए दामों की वजह से वे निजी वाहन इस्तेमाल करने में भी असमर्थ हैं।

आपको बता दें ऐसे में भाजपा पार्टी के सांसद रावसाहेब बोले,‘असम सरकार की तरह, महाराष्ट्र सरकार को भी करों में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की कीमत घटा देनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।’ Lagataar Badh Rahe Petrol

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए दानवे ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है और इसका फैसला केंद्रीय बजट से बाहर होता। वो बोले ,‘कर के द्वारा सरकार जो अर्जित करती है, उसका इस्तेमाल लोक कल्याण में किया जाता है।’

लेकिन तेल के बढ़ते दाम आम ज़िन्दगी को बहुत प्रभावित कर रहे हैं ,जिसकी वजह से उन्हें अपनी रोज की ज़िन्दगी और कामों में कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। यानी की अगर पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने सबसे ज्यादा किसी को प्रभावित किया है तो वो है इस देश की आम जनता। Lagataar Badh Rahe Petrol

यह भी पढ़ें

Supreme Court Ki Whatsapp Ko Phatkaar, Kaha Logon Ki NIjta Ka Rakhe Dhyan,Padhein Poori Khabar

Tikait Ne Ki Mahapanchayat Kya Bole Krishi Kanoon Ko Lekar,Pdhein Poori Khabar

Aamir Khan Ke Bete Junaid Khan Ki Aa Gyi Film,Jaaniye Poori Khabar

Aamir Khan Ke Bete Junaid Khan Ki Aa Gyi Film,Jaaniye Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments