Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai , Aaiye Jante Hain , kya corona vaccine delta varient par sardar hai , kya delta varient par asardar hai corona vaccine , is vaccina will effective in coronavirus new varinet delta
देश में कोरोना महामारी ने आतंक मचा के रखा है। कोरोना की चपेट में आकर ना जाने कितने नागरिकों ने अपनी जान गवा दी है। वहीं कुछ लोग आज भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर से अभी हम उबर भी नहीं पाए हैं कि कोरोना थी तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai
तीसरी लहर के आने की आशंका
बता दे कि पांच से ज्यादा स्टडी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।इस मामले में डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना महामारी का डेल्टा वेरिएंट तीसरी लहर का कारण बन सकता है और भारत में इस वेरिएंट ने दूसरी लहर को और भी भयानक बना दिया है।
बता दें कि डेल्टा वैरीअंट दुनिया के 100 देशों में पहुंची भी चुका है।टीकाकरण अभियान में आगे चल रहे इसराइल यूपी और अन्य देशों में इसकी वजह से नए केस भी तेजी से बढ़े है। लेकिन भारत में भी वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है।
वायरस के बदलते रूप में क्या हमारी वैक्सीन असरदार है ,जानिए?
Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai
बता दें कि कोरोना महामारी खुद को मजबूत बनाने के लिए अपने ओरिजिनल स्ट्रक्चर में लगातार बदलाव कर रहा है और ये बदलाव वायरस के नए-नए रूप में सामने आ रहा हैं जिनको हम वैरिएंट के रूप से पहचनते है।गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस का डबल म्यूटेंट स्ट्रेन मिला था, जिसे डेल्टा नाम दिया गया था।ये वेरिएंट कोरोना के ओरिजिनल स्ट्रेन के मुकाबले 60% तक ज्यादा खतरनाक है।
क्या आप जानते हैं इस डेल्टा के खिलाफ वैक्सीन कितनी असरदार है,जानिए?
गौरतलब है कि भारत में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन तथा स्पुतनिक V वैक्सीन लग रही हैं।फिलहाल डेल्टा वैरिएंट पर इसको लेकर अलग-अलग स्टडी हुई है।चलिए अब शुरू करते है और जानते हैं इनके नतीजे क्या हैं? Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai
ICMR ने मुताबिक कोविशील्ड लगवाने के बाद भी होना होगा सावधान
आईसीएमआर ने अपनी स्टडी में कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बताया है कि कोरोना से उबर चुके लोग और एक या दो टीके लगवा चुके लोगों को डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा सुरक्षित है।लोगों के मुताबिक अभी एक या दो डोज ले चुके लोग कम सुरक्षित हैं।
स्टडी के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट का असर तेजी से होता है ,जिसके चलते ही दूसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक हुई थी।इससे कई लाख लोग प्रभावित भी हुए है। इस वैरिएंट को रोकने में कई मंजूरी प्राप्त वैक्सीन उतनी असरदार नहीं हैं जितनी की दूसरे वैरिएंट्स पर थीं।
कोवैक्सिन डेल्टा वैरिएंट पर 65 प्रतिशत तक असरदार
Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai
भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन का डेल्टा वैरिएंट पर 65.2 प्रतिसत प्रभाव बताया जा रहा है।कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल में कहा गया है कि यह कोरोना के और भी वैरिएंट्स की सोचे तो 77.8 प्रतिसत तक प्रभावी है।इससे साफ है कि दूसरे वैरिएंट्स के मुकाबले डेल्टा पर इसका भी असर थोड़ा कम ही है।
स्पूतनिक ने 90 पर्सेंट असरदार होने का किया दावा,मॉर्डना ने क्या कहा,जानिए ?
बता दें कि सरकार की ओर से मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है और उससे पहले रूस के स्पूतनिक-वी टीके को भी भारत में लगाने की परमिशन मिल गई थी। इन दोनों ही टीकों को तैयार कराने वाली कंपनियों ने डेल्टा वैरिएंट को रोकने में इनके काफी असरदार होने की बात कही है। Kya Corona Ke Naye Varients Par Vaccine Asardar Hai
गौरतलब है कि स्पूतनिक-वी वैक्सीन को तैयार करने वाले रूस के गामालेया इंस्टिट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर डेनिस लोगुनोव ने कहा यह वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट से 90 पर्सेंट तक प्रोटेक्शन देती है और इससे पहले स्पूतनिक के 92 पर्सेंट तक असरदार होने की बात बोली थी।
वहीं इसमें अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना का कहना है कि उसकी वैक्सीन भी डेल्टा वैरिएंट पर काफी प्रभावी है।इसके अलावा मॉडर्ना ने कहा कि अमेरिका के साथ साथ कई दूसरे देशों में उसकी वैक्सीन ने डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को रोकने का काम किया है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang