Hizbul Ka Top Commander Mehrajuddin Ko Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Kiya Dher , mehrajuddin aatnkwadi hua dher , hizbula ka commander mehrajuddin mara gaya , mara gaya hizbul ka commander mehrajuddin ,
जम्मू कश्मीर में 7 जुलाई की सुबह को सुरक्षाबलों द्वारा एक बेहद खतरनाक आतंकी को ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सुपर कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद को मार गिराया गया। हंदवाड़ा में किए गए एनकाउंटर में जवानों को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी । आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक मेहराजुद्दीन घाटी में अनेकों बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में सम्मिलित था। Hizbul Ka Top Commander Mehrajuddin
2 जुलाई को हुए थे 5 आतंकवादी ढेर
Hizbul Ka Top Commander Mehrajuddin
इसके पूर्व दो जुलाई को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा किए गए एनकाउंटर में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। सिक्योरिटी फोर्सेज की आतंकियों से काफी समय तक मुठभेड़ हुई थी। आईजीपी कश्मीर ने जानकारी दी कि जिन 5 आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है वह लश्कर-ए-तैयबा के हैं। इसमें से एक आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमांडर निशाज लोन था।
30 जून को हुआ था दो आतंकियों का एनकाउंटर
Hizbul Ka Top Commander Mehrajuddin
इसके पहले 30 जून को कुलगाम में भी एनकाउंटर किया गया था । कुलगाम के चिमेर क्षेत्र में सिक्योरिटी फोर्सेज द्वारा ऑपरेशन के समय दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया था। क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी किया गया था।
आतंकियों ने 27 जून को एसपीओ के घर पर की थी फायरिंग
पुलवामा में आतंकियों द्वारा 27 जून की रात को एक एसपीओ फयाज अहमद भट्ट तथा उनकी वाइफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । फायरिंग में जख्मी उनकी 21 वर्षीय बेटी रफिया की भी सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे जान चली गई थी। Hizbul Ka Top Commander Mehrajuddin
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Mohan Bhagwat Ke Bayan Par Sangh Me Aapas Me Bhide Log , Apne Bayanbaaji Me Khud Hi Phase Bhagwat
Jaaniye Kab Se Shuru Hongi Kanwar Yatra , CM Yogi Ne Diye Nirdesh
Thawar Chand Gehlot Bane Karnataka Ke Naye Rajyapal , Sindhiya Ke Liye Bhi Banai Jagah
Rafael Deal Par Rahul Gandhi Ne Modi Sarkar Ko Ghera, Jaaniye Kya Bole Rahul Gandhi